ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल से मिले अली असगर, कहा- हालत देख हुआ इमोशनल

काॅमेडियन कपिल शर्मा कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहे हैं

Updated
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

काॅमेडियन कपिल शर्मा कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उनके साथ काम कर चुके एक्टर-काॅमेडियन अली असगर का कहना है कि उन्‍होंने हाल ही में कप‍िल से मुलाकात की है और उनकी हालत सही नहीं है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कपिल की हालत देख वो इमोशनल महसूस कर रहे हैं.

एबीपी न्यूज के मुताबिक अली ने बताया

मैं कपिल के ऑफिस में उनसे मिलने गया वो लेटा हुआ था एक दम उदास सा, मुझसे देखा नहीं जा रहा था और हम दोनों ही बेहद इमोशनल हो रहे थे. शुरुआत में 5 मिनट तक हम एक-दूसरे को बस देखते ही रहे. कपिल की बातों से लग रहा था कि वो हम सबको और प्रीति को मिस कर रहा है. मुलाकात के दौरान कपिल एकदम उस बच्‍चे की तरह लग रहा था जो कुछ कहना तो चाहता था लेकिन उसे बयां नहीं कर पा रहा था.  

अली, कपिल के साथ कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में काम कर चुके हैं.

अली ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि प्रीति भी कपिल को बहुत मिस करती हैं और वो भी काफी डिस्टर्ब रहती हैं. परेशान हो जाती हैं अचानक कि उसकी तबीयत खराब है. अली ने इस बात का भी खुलासा किया कि कपिल ने अपने हाथ पर प्रीति का नाम लिखा हुआ है.

हालांकि इन बातों का कपिल शर्मा की टीम खंडन कर रही है. टीम की ओर से जारी एक स्‍टेटमेंट में कहा गया है कि अली असगर से कपिल शर्मा की मुलाकात और उनके हाथ पर प्रीति स‍िमोस का नाम लिखे होने की बात एकदम झूठी है.

बता दें, इससे पहले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की पूर्व मैनेजर नीति सिमोस ने कपिल की मौजूदा मानसिक स्थिति पर टिप्पणी करने के लिए ट्विटर पर उनके नाम एक खुला खत लिखा था. कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' को कथित तौर पर 3 एपिसोड के बाद सोनी टीवी की ओर से बंद कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के साथ शो की शूटिंग रद्द कर दी थी. इसके अलावा चैनल के इस कड़े फैसले के पीछे कपिल की ओर से एक पत्रकार को किए गए गाली और धमकी भरे फोन कॉल, और उनके कथित शराब की लत और डिप्रेशन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×