कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की पूर्व मैनेजर नीति सिमोस ने कपिल की मौजूदा मानसिक स्थिति पर टिप्पणी करने के लिए ट्विटर पर उनके नाम एक खुला खत लिखा है. कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' को कथित तौर पर 3 एपिसोड के बाद सोनी टीवी की ओर से बंद कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के साथ शो की शूटिंग रद्द कर दी थी. इसके अलावा चैनल के इस कड़े फैसले के पीछे कपिल की ओर से एक पत्रकार को किए गए गाली और धमकी भरे फोन कॉल, और उनके कथित शराब की लत और डिप्रेशन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
कपिल की मदद करना चाहती हैं नीति
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के क्रिएटिव डायरेक्टर और मैनेजर रहे नीति और उसकी बहन प्रीति सिमोस पर कपिल ने आरोप लगाया है कि इन दोनों की वजह से से ही वे डिप्रेशन का शिकार हुए. नीति ने अपने खुले खत में लिखा है कि वह कपिल की गलतफहमियों को दूर करना चाहती हैं और इस बुरे वक्त के दौरान उनकी मदद करना चाहती हैं.
कपिल ने कथित तौर पर पैसे की जबरन वसूली करने के लिए सिमोस बहनों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. नीति ने अपने खुले खत में अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है और साथ ही कहा है कि कपिल के साथ आमने-सामने बात करके गलतफहमियों को दूर करने की जरूरत है.
यहां देखें नीति का खुला खत -
कपिल के दोस्त ने प्रीति पर लगाया आरोप
कपिल शर्मा के दोस्त, राजीव ढींगरा ने कथित तौर पर मुंबई मिरर से कहा है कि कपिल के डिप्रेशन की वजह प्रीति हैं. उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि कपिल खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
“कपिल को डिप्रेशन में धकेलने के लिए प्रीति जिम्मेदार है. उसने मुझे भी परेशान किया और मेरे खिलाफ उसे भड़काने की कोशिश की. प्रीतिको जैसे ही पता चला कि कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर रहा है, उसने कपिल को बर्बाद करने की कसम खाई और उसके दोस्तों को उसके खिलाफ कर दिया. कपिल की जिंदगी में सभी विवाद पिछले एक साल में ही आए हैं, जब से प्रीति ने उसे बर्बाद करने की कसम खाई है.”- राजीव ढींगरा, कपिल के दोस्त
बता दें की पिछले साल अपने पूर्व साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ झड़गे के बाद से कपिल लगातार खबरों में रहे हैं. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी टीम के कई पुराने साथी कलाकारों से उनका साथ छोड़ दिया. कपिल के ऊपर अनप्रोफेशनल बर्ताव करने के आरोप भी लगते रहे है.
ये भी पढ़ें - कपिल शर्मा की कॉमेडी बंद, सोनी टीवी ने शो खत्म किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)