अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस के लिए कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. कपिल के इस नए शो का नाम 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' है जो कि सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा.
कपिल के शो का पहला प्रोमो कुछ दिन पहले सामने आया था, जिसमें वो अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे थे. कपिल के शो के प्रोमो के बाहर आते ही उनके फैंस बेसब्री से शो के टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इस प्रोमो में आर्थिक तंगी के कारण कपिल की नौकरानी काम छोड़ने की धमकी देती हुई नजर आ रही है. बेचारे कपिल शर्मा इस प्रोमो में चाय और अखबार के लिए भी तरसते हुए नजर आ रहे हैं. केबल के पैसे न भरने पर टीवी कनेक्शन से भी हांथ धो बेठते हैं.
कपिल एक ब्रेक के बाद फिर से एक बार धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि कपिल का ये तीसरा शो है. कलर्स पर प्रसारित होने वाले पहले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया था. आलम कुछ ऐसा था कि इस शो ने कपिल शर्मा को रातोंरात नाम और शौहरत दिला दी थी.
इसके बाद कपिल का दूसरा शो सोनी चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' के नाम से शुरू हुआ था, लेकिन पिछले साल कपिल की तबियत बिगड़ने के बाद उनके इस शो को बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब यह कपिल का तीसरा शो है जो सोनी पर शुरू होने वाला है.
कब होगा कपिल का शो ऑन-एयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल का शो 25 मार्च से टेलीकास्ट होगा. बताया जा रहा है कि कपिल का शो शिल्पा शेट्टी के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर-2' को रिप्लेस करेगा. खबर है कि 'सुपर डांसर-2' के फिनाले एपिसोड को 24 मार्च को टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके खत्म होते ही कपिल का नया शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: सलमान की ‘दबंग 3’ की शूटिंग होगी शुरू, डराएंगे प्रभुदेवा
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)