ADVERTISEMENT

KBC 12 Question No 6: केबीसी के छठवें सवाल का यूं दें जवाब 

शो का हिस्सा भी बनना चाहते हैं तो 15 मई रात 9 बजे से पहले अपना जवाब भेज दें. 

Published
टीवी
1 min read
KBC 12 Question No 6: केबीसी के छठवें सवाल का यूं दें जवाब 
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने छठवां सवाल पूछा है. अगर आपको KBC के छठवें Question का सही जवाब पता है और शो का हिस्सा भी बनना चाहते हैं तो 15 मई रात 9 बजे से पहले अपना जवाब भेज दें. रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल 9 मई को पूछा गया था और 22 मई को अंतिम सवाल किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
बिग बी हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर सवाल करते हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे अपलोड किया जाता है. इसमें जवाब देने की पूरी प्रक्रिया भी बताई जाती है.

Kaun Banega Crorepati 12 का छठवां सवाल

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से पांचवा सवाल ये पूछा-

पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्यों ने किस खेल में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीता है?

  • A टेनिस
  • B टेबल टेनिस
  • C बैडमिंटन
  • D स्क्वॉश
ADVERTISEMENT

KBC 12 के छठवें सवाल का ऐसे दें जवाब

अगर आप इस सवाल का सही जवाब जानते हैं और केबीसी के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर 509093 पर भेज दें. इसके अलावा Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.

इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और साथ ही उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा सही सवालों का जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×