टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन का ऐलान हो गया है. कलर्स ने शो के अगले सीजन का टीजर लॉन्च किया है. टीजर में सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर खेती करते और ट्रैक्टर चलाते देखा जा सकता है.
टीजर में सलमान कहते हैं, “लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर. इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर. पर अब सीन पलेटगा.”
सलमान सातवीं बार बिग बॉस के होस्ट के बनने जा रहे हैं. सलमान सबसे पहले 2010 में बिग बॉस सीजन 4 के होस्ट बने थे. इसके बाद से वो लगातार बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं. पिछले साल आए बिग बॉस के 13वें सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे.
लॉकडाउन जैसी ही होगी बिग बॉस की लाइफ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने अपने फार्महाउस पर ही कुछ और प्रोमो शूट किए हैं, जो जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. वहीं, सलमान शो के लिए अपने शूट भी फार्महाउस से ही करेंगे और कंटेस्टेंट से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे. इस बार शो की थीम लॉकडाउन से जुड़ी हो सकती है.
बिग बॉस का नया सीजन सितंबर में, ‘खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया’ के बाद शुरू होगा. शो की डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये सितंबर के आखिर में प्रीमियर हो सकता है.
बिग बॉस के इस सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ-साथ कुछ ऐसे चेहरे होंगे, जो ज्यादा फेमस नहीं हैं. कंटेस्टेंट कंफर्म होने के बाद, शो शुरू होने से पहले उन्हें क्वॉरन्टीन किया जाएगा. विवियन डिसेना, अध्यन सुमन, निया शर्मा, जैसमीन भसीन जैसे नाम बिग बॉस में कंटेस्टेंट के लिए सामने आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)