रियल लाइफ कैरेक्टर बॉलीवुड के निर्माताओं को खूब लुभाते रहे हैं. बॉलीवुड में कई दशकों से रियल लाइफ और काल्पनिक किरदारों पर फिल्में बनाने का चलन रहा है. बॉलीवुड का ये फॉर्मूला हिट भी रहा है. पिछले कुछ सालों में कई ऐसी फिल्में आईं, जिसे लोगों ने पसंद भी किया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसों की बरसात भी हुई.
भाग मिल्खा भाग, मैरी कॉम, धोनी द अनटोल्ड स्टोरी. बाजीराव मस्तानी, दंगल और नीरजा जैसी फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
अब साल 2017-2018 में भी रियल लाइफ और काल्पनिक किरदारों पर कई बड़े बजट की फिल्में आने वाली है. हम आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो परदे पर जल्द ही आने वाली हैं.
करीब 15 फिल्में जल्द ही आपको रुपहले पर्दे पर देखने को मिलेंगी. इनमें से कुछ की रिलीज डेट तय हो चुकी है तो कुछ के बारे में अभी सिर्फ घोषणा ही हुई है.
1. सुपर 30
छात्रों को पटना में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए मशहूर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर भी फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में आनंद का किरदार निभाएंगे ऋतिक रौशन और फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे. फिल्म का नाम सुपर 30 होगा. बिहार के रहने वाले 44 साल के आनंद कुमार एक मशहूर गणितज्ञ हैं, जिन्होंने साल 2002 में पटना में 'सुपर 30' की स्थापना की थी.
2. गोल्ड
हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार बलवीर सिंह का किरदार निभाएंगे. फिल्म की कहानी भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट और उसके संघर्ष पर है. फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने किया है. ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
3. मुगल
कैसेट किंग गुलशन कुमार की जिंदगी पर भी मुगल नाम की फिल्म बन रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे. गुलशन कुमार की जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी रही और उनका अंत भी बेहद दर्दनाक था. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी.
4. इंदु सरकार
मधुर भंडराकर की फिल्म इंदु सरकार 1975 में इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी के किरदार नजर आएंगे. वहीं सुप्रिया इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म 28 जुलाई 2017 को रिलीज होगी.
5. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर
लेखक संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर भी जल्द ही फिल्म आने वाली है. संजय बारू की ये किताब 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार में आई थी. इस किताब में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल की समीक्षा की गई है. इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आएंगे. संजय बारू 2004 से 2008 के बीच मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. ये फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
6. शशिकला
निर्देशक राम गोपाल वर्मा शशिकला की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में जय ललिता की खास दोस्त शशिकला के बारे में कई ऐसी चीजें देखने को मिल सकती है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
7. हसीना: द क्वीन ऑफ मुंम्बई
रोमांटिक फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को रिलीज होगी. फिल्म में दाऊद का किरदार श्रद्धा के रियल लाइफ भाई सिद्धांत निभा रहे हैं. हसीना को 'मुंबई की क्वीन' भी कहा जाता था. हसीना के पति की मौत 90 के दशक में हो गई थी और उसी के बाद वो क्राइम की राह पर पूरी तरह से चल पड़ी.
8. कल्पना चावला
अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी पर भी फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म में कल्पना का किरदार प्रियंका चोपड़ा निभाने वाली हैं. कल्पना चावला ने पहली बार मिशन 1997 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी. 2003 में छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्ष यान हादसे में उनकी मौत हो गई थी. कल्पना 31 दिन 14 घंटे तक अंतरिक्ष में रही थीं. कल्पना की कहानी इस फिल्म के जरिए लोगों को दिखाई जाएगी.
9. पैडमैन
एक और रियल लाइफ करेक्टर पर फिल्म आ रही है जिसका नाम है पैडमेन. ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है. मुरुगनाथम पैडमैन के नाम से जाने जाते हैं. अरुणाचलम एक सोशल बिजनेसमैन हैं. वह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पीरियड्स के वक्त होने वाली गंदगी और उनसे हो रही बीमारियों से बचाव के लिए जागरुकता फैलाने का काम करते हैं.
10. झलकी
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जीवन पर भी फिल्म बन रही है. इस फिल्म में अभिनेता बोमन ईरानी उनका किरदार निभाएंगे. कैलाश सत्यार्थी, बाल अधिकारों की रक्षा और बाल मजदूरी के खिलाफ कई सालों से काम कर रहें हैं.
11. मणिकर्णिका
कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम है, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी. इस फिल्म की कहानी 'बाहुबली' के लेखक वी.विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. इसका निर्देशन 'गब्बर इज़ बैक' फिल्म के निर्देशक कृष करेंगे.
12. मंटो
लेखक और स्क्रीनप्ले राइटर मंटो के जीवन पर नंदिता दास फिल्म बना रही हैं. मंटो का किरदार निभा रहे हैं नवाजुद्दीन. अभी हाल में ही फिल्म मंटो का एक टीजर कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया, जहां लोगों से इसे काफी तारीफ मिली. मंटो एक पीरियड फिल्म है, जिसमें 1940 के समय को रीक्रियेट किया गया है.
13. पदमावती
संजय लीला भंसाली भी एक पीरियड ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है पदमावती. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं.
14. सैल्यूट
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान दंगल की सफलता के बाद एक और बायोपिक में नजर आएंगे. ये फिल्म भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के ऊपर बन रही है, जिसका नाम सैल्यूट है. इस फिल्म में आमिर खान राकेश शर्मा किरदार निभाएंगे.
15. डैडी
मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर भी फिल्म बन रही है. राजनीति और अपराध पर आधारित फिल्म डैडी में अर्जुन रामपाल गवली का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म मुंबई के दगड़ी चॉल में रहने वाले मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली के जीवन पर आधारित है.
16. संजय दत्त
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर भी फिल्म बन रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय की भूमिका निभा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)