वेबसीरीज ऐप Netflix ने मंगलवार को कंफर्म कर दिया है कि मशहूर वेबसीरीज Sacred Games के दूसरे पार्ट के लिए विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और लेखर वरुण ग्रोवर एक साथ काम करेंगे. इस वर्ल्ड फेमस सीरीज के लिए ये तीनों ही कलाकार Netflix का हिस्सा होंगे. एक बयान में Netflix ने कहा कि इन कलाकारों पर यौन शोषण से जुड़े आरोपों को लेकर संस्था ने एक स्वतंत्र जांच करवाई और वो उस जांच के नतीजों से संतुष्ट हैं.
अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने सेक्रेड गेम्स को डायरेक्ट किया था और उनकी पुरानी कंपनी फैंटम फिल्म्स में उनके साथी रहे डायरेक्टर विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. जिसके बाद इन दोनों ही फिल्ममेकर्स, खासकर अनुराग कश्यप पर मामले में कुछ न बोलने और दबाने के आरोप लगे थे.
वहीं लेखक वरुण ग्रोवर पर किसी और महिला ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिनको लेकर वरुण ग्रोवर ने खुद को बेकसूर बताया था.
---इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)