ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका के कपड़ों पर क्यों है हल्ला, जानिए क्या है मेट गाला?

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए. भारत से भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी ने इस इवेंट में हिस्सा लिया. मेट गाला की सबसे खास बात होती है, यहां सेलेब्रिटिज के कॉस्ट्यूम जो दूसरे किसी भी इवेंट से बिल्कुल अलग होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्या होता है मेट गाला?

मेट गाला मेट्रोपोलेटिन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड रेजिंग इवेंट हैं, जो हर साल न्यूयॉर्क में होता है. ये हाई प्रोफाइल इवेंट हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. इसकी शुरुआत 1946 में हुई थी. इस गाला से जो फंड इकट्ठा होता है वो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए इस्तेमाल होता है. इस गाला का हर साल एक नया थीम होता है, जिसके हिसाब से सेलेब्रिटीज ड्रेस चुनते हैं. इस बार की थीम थी ‘कैंप.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
क्या होता है मेट गाला
(फोटो: जिफ्फी)

जरा मुश्किल है कैंप को समझना

इस साल मेट गाला की थीम फोटोग्राफर सुसेन सोंटाग के 1964 के फोटो ऐस्से ‘नोट्स ऑन कैंप’ से प्रेरित था और थीम का नाम है कैंप. इस थीम के तहत सेलेब्रिटी को ऐसे कपड़े पहनकर आने थे, जो ओवर- द -टॉप स्टाइल, ह्यूमर, पैरोडी, और नाटकीयता को दिखाएं. हालांकि कैंप की असली परिभाषा क्या है, इसको समझना थोड़ा मुश्किल है. इसका एक मतलब ये भी समझा जा रहा है कि आप यहां अपने ड्रेसिंग से सीमाओं को तोड़िए, वो कहिए जो आप कहना चाहते हैं, लेकिन किसी फॉर्मल आयोजन में किसी बड़े मंच पर कह नहीं पाते. यहां सेलेब्स को अपनी बात कपड़ों के जरिए जाहिर करने का मौका मिला और वो भी खुलकर, सीमाओं से बाहर आकर.

कैंप है स्टाइल ऑन स्टेरॉयड्स

सेलेब्रिटीज ने इस थीम के तहत कई बाउंड्रीज को तोड़ते हुए अपना फैशन सेंस दिखाया. इस बार मेट गाला में एक्टर माइकल यूरी ने एक ऐसा ड्रेस पहना था, जिसमें एक तरफ गाउन नजर आ रहा था तो दूसरी तरफ कोट पैंट. एक्टर माइकल यूरी शायद ये कहना चाह रहे थे कि कपड़े अब जेंडर की बाउंड्री को तोड़ रहे हैं. जो कपड़े लड़कियां ही पहनती आई हैं, उसे लड़के पहन रहे हैं और ये नॉर्मल है, होना चाहिए.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
माइकल यूरी का अलग अंदाज
(फोटो: इंस्टाग्राम)

उदाहरण के लिए अमेरिकी सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने सफेद रंग का कोट पैंट पहन रखा था, लेकिन उसके साथ उन्होंने कानों में कुछ ऐसी जूलरी पहन रखी थी, जो आमतौर पर लड़कियां ही पहनती हैं. प्रियंका चोपड़ा का कपड़ा और मेकअप भले ही लोगों को अजीब लगे, लेकिन उनके लिए फैशन का यही मतलब है.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
निक जोनास ने कानों में पहन रखी थी ईयर रिंग
(फोटो: ट्विटर)

क्यों पहनते हैं ऐसे कपड़े

मेट गाला देखकर अक्सर हम लोग यही सोचते हैं कि आखिर ये सेलेब्रिटीज ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं, तो इसकी भी एक बड़ी वजह है. मेट गाला में हर साल एक थीम के हिसाब से ही कपड़े पहने जाते हैं. मेट गाला में अलग कपड़े पहनने की एक बड़ी वजह ये भी होती है कि जो चीज हटकर होती है, उस पर लोगों की नजर पहले पड़ती है.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
Katy Perry इस तरह के कॉस्ट्यूम में नजर आईं.
(फोटो: ट्विटर)

अगर कोई सेलेब्रिटी किसी ब्रांड की तरफ से इनवाइट है तो उसे उस ब्रांड के ही कपड़े पहनने होते हैं.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
मेट गाला में क्यों पहनते हैं ऐसे कपड़े
(फोटो: ट्विटर)

कितने पैसे में मिलता है मेट गाला का टिकट?

अगर आपको मेट गाला का टिकट चाहिए तो इसके लिए आपको 30 हजार डॉलर यानी 20 लाख 11 हजार रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपको इस इवेंट के लिए टेबल बुक करवानी हो तो 2 लाख 75 हजार डॉलर यानी करीब पौने दो करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट गाला में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज नजर आए.
मेट गाला में हर साल अलग-अलग थीम होती है.
(फोटो: जिफ्फी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×