ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सलमान की ऑटोबायोग्राफी में हिट एंड रन केस की सच्चाई होगी?

आखिर कौन हैं सलमान खान? क्या 27 दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

27 दिसंबर को अपने 50वें जन्मदिन पर सलमान अपने फैन्स को अपनी ऑटोबायोग्राफी तोहफे में देंगे.

सलमान की आत्मकथा में उनकी निजी जिंदगी और परिवार के बारे में वो सबकुछ होगा जिससे आप अब तक अनजान हैं. बीइंड सलमान नाम की ये किताब लेखक जसीम खान ने लिखी है.

आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.
पेंगुइन इंडिया ने फैन्स से पूछा है कि किताब का कवर इन तीनों में से कौन सा होना चाहिए (फोटो: पेगुइन इंडिया)

क्या सलमान की आत्मकथा में इन सवालों का जवाब होगा?

सलमान के करियर में कई ऐसे विवाद हैं जिनका जवाब इस आत्मकथा में जानने के लिए फैन्स आतुर होंगे. हम आपके लिए ऐसे ही पांच सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब अगर इस आत्मकथा में है तो ये किताब भी हिट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे सलमान के लिए ये राज बता पाना वाकई मुश्किल होगा.

आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

हिट एंड रन का ये मामला फिलहाल अदालत में हैं, ऐसे में इसकी बारीक जानकारी किताब में होने की संभावना काफी कम है.

आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

कटरीना सलमान की जिंदगी में क्या मायने रखती थी इस बारे में अबतक सबकुछ एक राज है. हो सकता है इसका जिक्र सलमान की आत्मकथा में हो.

आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

ये तो सबसे मजेदार होगा, क्योंकि आज भी सलमान विवेक से सीधे मुंह बात करते नजर नहीं आते.

आखिर कौन हैं सलमान खान?  क्या 27  दिसंबर को आ रही सलमान की आत्मकथा आपको सलमान का एक नया चेहरा दिखाएगी.

50 साल का ये दबंग खान क्या जिंदगी भर कुंवारा रह जाएगा? इसके पीछे की दिलचस्प वजह अगर आत्मकथा में है तो फैन्स की चांदी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×