ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars में 'थप्पड़ कांड' पर विल स्मिथ ने क्रिस रॉक सें मांगी माफी,कहा-गलती हुई

क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी Jada Pinkett को लेकर एक मजाक किया था, जिसके बाद स्मिथ ने थप्पड़ मारा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 के दौरान 'थप्पड़ कांड' काफी चर्चा में रहा था. अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर के एक इवेंट में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) को मंच पर जाकर थप्पड़ मार दिया था. लेकिन अब थप्पड़ कांड के करीब चार महीने बाद स्मिथ ने खेद व्यक्त किया है.

विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कॉमेडियन से माफी मांग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विल स्मिथ ने अपने वीडियो की शुरुआत में लिखा है,

पिछले कई महीनों से काफी सोच रहा हूं और इस पर काम कर रहा हूं. आपने कुछ सही सवाल पूछे हैं और मैं वक्त निकाल कर उसका जवाब देना चाहता हूं.

इसके बाद विल स्मिथ कैमरे के सामने आकर बैठते हैं और एक सवाल पढ़ते हैं कि 'तुमने अपने एक्सेप्टेंस स्पीच में क्रिस से माफी क्यों नहीं मांगी? इस सवाल का जवाब देते हुए विल स्मिथ कहते हैं,

"मैं उस वक्त अपना दिमागी संतुलन खो बैठा था. यह काफी उलझा सा था. मैं क्रिस तक पहुंचा था और मुझे वापस मेसेज मिला कि वह बात करने के लिए रेडी नहीं है. जब वह तैयार होंगे तो बात कर लेंगे. तो मैं आपसे कहूंगा, क्रिस- मैं आपसी माफी मांगता हूं. मेरा व्यवहार स्वीकार करने लायक नहीं था और आप जब भी मुझसे बात करना चाहें मैं यहीं हूं."

बता दें कि क्रिस रॉक ने साल 2022 के अकादमी पुरस्कारों में, स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett) को लेकर एक मजाक किया था, जिससे नाराज होकर विल स्मिथ ने कॉमेडियन को सबके सामने तमाचा जड़ दिया था.

विल स्मिथ ने अपने वीडियो में आगे कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि इस घटना से उन्होंने कितनों को दुखी किया. इस दौरान उन्होंने क्रिस रॉक की मां से भी माफी मांगी. विल स्मिथ ने कहा, "मैं क्रिस की मां से माफी मांगना चाहता हूं, मैं क्रिस के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं, खासकर टोनी रॉक से. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. यह शायद अपूरणीय है."

थप्पड़ वाली घटना के बाद विल स्मिथ आध्यात्मिक यात्रा पर भारत आए थे. उन्होंने इस दौरान ऑस्कर में हुए थप्पड़ वाले वाक्ये पर भी बातें की थी. उन्होंने कहा कि उस घटना के बारे उन्होंने पिछले तीन महीने काफी बारीकी से सोचा और वह जानते हैं कि उन्होंने जो व्यवहार किया वह गलत है.

0

विल स्मिथ ने यह भी साफ किया कि ऑस्कर की रात ऐसा करने के लिए उनकी वाइफ ने उनसे कुछ नहीं कहा था.

बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद ऑस्कर गाला (Oscar Gala) और दूसरे एकेडमी इवेंट से विल स्मिथ को 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है. हालांकि थप्पड़ कांड के एक घंटे बाद ही किंग रिचर्ड फिल्म में अपनी भूमिका के लिए विल स्मिथ को ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×