ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सिमरन’ के राइटर ने कंगना पर लगाए गंभीर आरोप, FB पर लिखा पोस्ट

अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम आए दिन किसी न किसी विवाद में आ ही जाता है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम आए दिन किसी न किसी विवाद में आ ही जाता है. कंगना की फिल्म 'सिमरन' का टीजर अभी रिलीज हुआ नहीं कि उसको लेकर बवाल शुरू हो गया है.

दरअसल इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा डायलॉग और स्क्रीनप्ले में योगदान के लिए कंगना को क्रेडिट दिया गया है, जो बात फिल्म के राइटर अपूर्व असरानी को पसंद नहीं आई है. उन्होंने कंगना पर फिल्म की कहानी लिखने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

अपूर्व ने गुस्से में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि कैसे पहले दिन से ही वह फिल्‍म से जुड़े रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने सिस्टम के खिलाफ कंगना की लड़ाई में हमेशा उनका समर्थन किया है. एक सेल्फ-मेड इंसान और इस इंडस्ट्री में एक वक्त बाहरी होने के अनुभव से खुद भी दो-चार होने के नाते मैं कंगना के यहां टिके रहने की लड़ाई में उनके साहस की प्रशंसा करता हूं. मुझे इस बात से समस्‍या नहीं है कि फिल्‍म के पोस्‍टर में कहानी के लेखन और स्‍क्रीनप्‍ले राइटिंग में मेरा नाम कंगना के बाद दिया गया है. मैं इस बात आहत हूं कि कंगना अपने कई इंटरव्‍यू में यह कह रही हैं कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर हंसल मेहता उनके पास सिर्फ एक लाइन का स्‍क्रीनप्‍ले लेकर आए थे. जो कहानी उनके पास आई थी वो एक डार्क थ्रिलर थी और इसे उन्‍होंने एक लाइट कॉमेडी फिल्‍म में तब्‍दील किया है. 
अपूर्व असरानी 

कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ सिमरन का ट्रेलर

कुछ दिन पहले ही फिल्म 'सिमरन' का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में कंगना एकदम बिंदास अंदाज में और अलग-अलग करीब 10 लुक में नजर आ रही हैं. ये फिल्म एक गुजराती लड़की प्रफुल्ल पटेल पर बनाई गई है, जो अमेरिका में रहती हैं. उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए बैंक में चोरी भी की थी, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था.

अपूर्व ने अपने पोस्‍ट में इस बात के लिए नाराजगी जताई है उनकी मेहनत और क्षमता को खारिज कर दिया गया. अपूर्व ने इस लंबे पोस्‍ट में साफ किया है कि कैसे पहले दिन से ही वह फिल्‍म से जुड़े रहे हैं और यह फिल्‍म पहले दिन से ही वह थी जो बनकर सामने आई है. हालांकि अपूर्व ने अपने पोस्‍ट में ये भी लिखा है कि कंगना ने इस फिल्‍म में कुछ डायलॉग लिखे हैं वो काफी अच्‍छे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×