ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर विवाद पर जायरा ने किया ट्वीट-ये वक्त भी गुजर जाएगा

जायरा वसीम कश्मीर की रहने वाली हैं, उनके माता-पिता श्रीनगर में ही नौकरी करते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में चल रहे हलचल के बीच कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी ट्वीट किया है. जायरा ने अपने ट्वीट में लिखा है- ये वक्त भी गुजर जाएगा. जायरा ने काफी लंबे वक्त के बाद कुछ ट्वीट किया है. इससे पहले जायरा ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जायरा वसीम कश्मीर की रहने वाली हैं, उनके माता-पिता श्रीनगर में ही नौकरी करते हैं और उनका बचपन वहीं गुजरा है. बॉलीवुड से सन्यास लेने के बाद जायरा वापस कश्मीर में ही रह रही हैं. 

कश्मीर में चल रहे हलचल पर तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने तो अपने ट्वीट में ये कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर पर अनुपम खेर का ट्वीट- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो गया

बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी ने भी कश्मीर पर ट्वीट किया है.

एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है.

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आर्टिकल 370 हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और जम्मू कश्मीर आरक्षण दूसरा संशोधन बिल भी पेश किया. इस बीच विपक्ष के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख विधानसभा के बिना केंद्र शासित प्रदेश होगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला, राज्य के होंगे टुकड़े

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×