जम्मू-कश्मीर में चल रहे हलचल के बीच कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी ट्वीट किया है. जायरा ने अपने ट्वीट में लिखा है- ये वक्त भी गुजर जाएगा. जायरा ने काफी लंबे वक्त के बाद कुछ ट्वीट किया है. इससे पहले जायरा ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था.
जायरा वसीम कश्मीर की रहने वाली हैं, उनके माता-पिता श्रीनगर में ही नौकरी करते हैं और उनका बचपन वहीं गुजरा है. बॉलीवुड से सन्यास लेने के बाद जायरा वापस कश्मीर में ही रह रही हैं.
कश्मीर में चल रहे हलचल पर तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने तो अपने ट्वीट में ये कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर पर अनुपम खेर का ट्वीट- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो गया
बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी ने भी कश्मीर पर ट्वीट किया है.
एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आर्टिकल 370 हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और जम्मू कश्मीर आरक्षण दूसरा संशोधन बिल भी पेश किया. इस बीच विपक्ष के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख विधानसभा के बिना केंद्र शासित प्रदेश होगा.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला, राज्य के होंगे टुकड़े
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)