ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया ने Palm Oil निर्यात पर लगाया बैन, भारतीय जनता की जेब पर कितना असर?

Indonesia Bans Palm Oil Export: दुनिया का सबसे बड़ा पाम ऑयल उत्पादक देश है इंडोनेशिया, भारत है सबसे बड़ा आयातक

Published
कुंजी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया का सबसे बड़े पाम ऑयल उत्पादक देश इंडोनेशिया ने स्थानीय कमी को देखते हुए 28 अप्रैल से इसके निर्यात पर बैन (Indonesia ban palm oil exports) लगाने का निर्णय लिया है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को घरेलू स्तर पर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कुकिंग ऑयल और इसके कच्चे माल के शिपमेंट को रोकने की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में जब खाने के तेल (Cooking Oil) के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं, इंडोनेशिया से आई यह खबर आने वाले दिनों में भारतीय उपभोक्तओं की जेब पर और भारी पड़ सकती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर दुनिया भर के कुल पाम ऑयल का आधे से अधिक उत्पादन करने वाले इंडोनेशिया को ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा. इसका भारत और उसके उपभोक्ताओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के निर्यात पर बैन क्यों लगाया?

इंडोनेशिया में इन दिनों महंगाई चरम पर है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार, 21 अप्रैल को ही सैकड़ों लोगों ने खाने की चीजों की महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था.

पाम ऑयल के निर्यात पर बैन लगाने की घोषणा करते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एक वीडियो ब्रॉडकास्ट में कहा कि प्रमुख फसल उत्पादक देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद वैश्विक स्तर पर खाद्य महंगाई के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयी है और वे इस स्थिति में इंडोनेशिया के अंदर खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं.

"मैं इस पॉलिसी के कार्यान्वयन की निगरानी और मूल्यांकन करूंगा ताकि घरेलू बाजार में खाना पकाने के तेल प्रचुरता और सस्ते दाम में उपलब्ध हों"
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो
0

मालूम हो कि पाम ऑयल मलेशिया के कुल निर्यात का केवल 4.5% हिस्सा है लेकिन इससे होने वाली कमाई का उसकी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.

इंडोनेशिया की सरकार ने इससे पहले पाम ऑयल के अपने उत्पादकों को घरेलू उपयोग के लिए स्टॉक तैयार करने को कहा था लेकिन यह पॉलिसी देश से अंदर इसकी कीमत किफायती स्तर तक लाने में सफल नहीं हुई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशियाई की वित्त मंत्री मुल्यानी इंद्रावती ने बताया कि खाना पकाने के इन तेलों को खरीदना आम घरों के लिए अभी भी बहुत महंगा है.

इंडोनेशिया के पाम ऑयल का निर्यात क्यों महत्वपूर्ण हैं?

चीन और भारत इंडोनेशियाई पाम ऑयल के बड़े आयातक देश हैं. यह फैक्ट महत्वपूर्ण है कि इंडोनेशिया दुनिया भर में पाम ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक है और दुनिया की आपूर्ति के आधे से अधिक का यह उत्पादन करता है. इसके बाद इसका पड़ोसी देश मलेशिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.

पाम ऑयल का उपयोग खाना पकाने के तेल के रूप में, प्रोसेस्ड फूड, सफाई उत्पादों, मेक-अप आइटम और अन्य उत्पादों में किया जाता है. यह केक, चॉकलेट, मार्जरीन और फ्राइंग फैट से लेकर साबुन, शैम्पू तक कई चीजों में इस्तेमाल होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां तक कि यह फेरेरो रोचर चॉकलेट और नुटेला स्प्रेड का भी मेन इंग्रेडिएंट है,इससे उन्हें चिकनाहट और लंबी लाइफ मिलती है. पेट्रोल-डीजल में पाम ऑयल को बायो-फ्यूल के रूप में मिलाया जाता है.

मालूम हो कि पाम ऑयल अन्य खाद्य तेलों की अपेक्षा बेहद सस्ता होता है और इसको कई तरह के खाने के तेलों में मिलाया जाता है. इसमें कोई महक नहीं होती जिसके कारण इसे खाने के अन्य तेल के साथ मिलाया जा सकता है और वह कुछ हद तक सस्ते हो जाते हैं.

भारत पर क्या होगा असर?

भारत अभी करीब 90 लाख टन पाम ऑयल का आयात करता है जिसमें से 70% पाम ऑयल इंडोनेशिया से आता है, वहीं 30% मलेशिया से आता है. मिंट रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के निर्यात बैन का मतलब यह होगा कि भारत को हर महीने लगभग 40 लाख टन पाम ऑयल का नुकसान होगा.

ऐसे समय में जब भारतीय जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है, पाम ऑयल के आयत में इतनी कमी खाने के तेल की कीमत को और बढ़ा सकता है. इंडोनेशिया के इस फैसले का मतलब है कि दुनिया में खाना पकाने के तेल की आपूर्ति और भी कम हो गई है.

भारत में खाद्य तेल की कीमतों में अपेक्षित वृद्धि खराब समय पर आई है. देश थोक मुद्रास्फीति से जूझ रहा है, फरवरी में 13.11 प्रतिशत से जो मार्च में बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई.

भारत में बेहद लोकप्रिय सूरजमुखी तेल की आपूर्ति यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद निचले स्तर पर है और अभी भी ठीक नहीं हुई है. यूरोप के काला सागर क्षेत्र में दुनिया के सूरजमुखी के निर्यात का 75 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन होता है, जिसमें भारत का लगभग प्रति माह 100,000 टन आयात शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×