कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक देश में अब 6 से 12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 6-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin की डोज दी जाएगी.
पिछले कुछ दिनों से बच्चों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर नें रहनेवाले बच्चे अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं.
देश में बढ़ते COVID 19 के मामलों ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार बढ़ते मामलों में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. खास कर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में.
हालांकि अभी तक बच्चों में कोविड-19 के मामलों में गंभीरता कम देखी गयी है, पर बढ़ते मामले और वैक्सिनेटेड नहीं होने कारण बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं.
देश में स्कूल पूरी क्षमता से चल रहे हैं और छोटे बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में कह सकते हैं कि आने वाली लहर बच्चों के लिए सबसे खराब समय पर आ रही है.
ऐसे में 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीके की मंजूरी बच्चों के माता-पिता के लिए राहत की खबर ले कर आयी है.
भारत की ड्रग्स रेगुलेटरी संस्था ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई (Biological E) कंपनी की कॉर्बीवैक्स कोविड वैक्सीन की सिफारिश की है, जिसका मतलब है कि इसे जल्द ही आपात स्थिति में इस्तेमाल (Emergency Use Authorisation EUA) की मंजूरी भी दे दी जाएगी.
भारत में बीते 24 घंटों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)