ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dry Ice और Liquid Nitrogen के संपर्क में आने से आपके हेल्थ को क्या रिस्क हो सकते हैं?

Liquid Nitrogen: क्या कभी आपने सोचा है कि रेस्टोरेंट के फैंसी ड्रिंक या फूड से निकलता धुआं क्या है?

Published
फिट
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Dry Ice And Liquid Nitrogen Health Risks: आजकल कैफे, रेस्टोरेंट और बार में तरह-तरह के फैंसी फूड और ड्रिंक सर्व किए जाते हैं. कई बार उनसे निकलता सफेद धुआं देखने में इतना अट्रैक्टिव होता है कि सामने वाले का मन देखते ही ट्राय करने को ललच जाता है. आसपास के लोगों के टेबल पर ऐसे आकर्षित फूड/ड्रिंक आइटम को देख कई बार हम उस खाद्य पदार्थ के बारे में बिना कुछ जाने ऑर्डर कर देते हैं और टेबल आते ही उस पर टूट पड़ते हैं.

क्या कभी आपने सोचा है कि ड्रिंक या फूड से निकलता धुआं क्या है? क्या ऐसी चीजों को खाने/पीने का अलग तरीका होता है? क्या ये हमारी सेहत के लिए सही है?

ऐसे ही कई सवाल मन में उठे जब हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में कथित तौर पर ड्राई आइस सर्व कर देने का मामला सामने आया.

रेस्टोरेंट, कैफे और बार में खाने पीने की चीजों के साथ किए जा रहे एक्सपेरिमेंट्स में कई बार लिक्विड नाइट्रोजन और ड्राई आइस का इस्तेमाल किया जाता है.

फिट हिंदी ने एक्सपर्ट्स से बात की और लिक्विड नाइट्रोजन और ड्राई आइस के संपर्क में आने पर हेल्थ को क्या रिस्क्स हो सकते हैं के बारे में जाना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होता है लिक्विड नाइट्रोजन?

लिक्विड नाइट्रोजन मूल रूप से एक नाइट्रोजन के 2 मॉलिक्यूल को मिला कर बनाया जाता है, जो नॉर्मल कमरे के टेंपरेचर में लिक्विड के रूम में रहता है. इसका तापमान बहुत ही कम होता है, जैसे -196 डिग्री सेल्सियस.

"हमारे वातावरण में मौजूद नाइट्रोजन गैस को अगर -196 डिग्री सेल्सियस पर ले जाया जाए तो वो नाइट्रोजन लिक्विड बन जाता है."
डॉ. सुश्रुत सिंह, एडिशनल डायरेक्टर-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा

साल 2017 में ये खबर आई थी कि दिल्ली में एक व्यक्ति ने बार में गलती से ऐसा ड्रिंक पी लिया जिसमें लिक्विड नाइट्रोजन था. दरअसल इस व्यक्ति को उनके ड्रिंक से निकल रहे धुएं को हटने के बाद लेना था लेकिन वह उसे ऐसे ही पी गए जिसकी वजह से उन्हें दर्द, पेट में सूजन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

इस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी सर्जरी हुई जिसमें ये पाया गया कि उनके पेट में एक बड़ा छेद हो चुका है.

ड्रिंक्स या खाने में ऐसा इफेक्ट आकर्षक बनाने और कूलिंग के लिए किया जाता है.

क्या होता है ड्राई आइस?

ड्राई आइस फ्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड होता है, जिसका सरफेस टेम्परेचर -109 डिग्री होता है. इसे कार्बन डाइऑक्साइड को कंप्रेस और ठंडा कर बनाया जाता है.

"कार्बन डाइऑक्साइड को अगर हाई एटमॉस्फेरिक प्रेशर पर ठंडा किया जाता है, तो उससे ड्राई आइस बनता है. ड्राई आइस -76 डिग्री पर तैयार होती है और इसकी क्वालिटी ये है कि जब ये धीरे-धीरे गर्म होती है, तो ये लिक्विड न बन कर सीधे गैस में बदल जाता है."
डॉ. राजीव गुप्ता, डायरेक्टर – इंटरनल मेडिसिन, सी के बिड़ला अस्पताल®️, दिल्ली

लिक्विड नाइट्रोजन और ड्राई आइस का इस्तेमाल कहां किया जाता है?

लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल:

  • हेल्थ इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल प्री-कैंसर या कैंसर वाले लेशंस को निकालने के लिए होता है

  • ब्लड बैंक में प्लाज्मा को फ्रिज करने के लिए

  • फूड इंडस्ट्री में खाने-पीने की चीजों को ठंडा रखने में

  • गर्म तापमान के कारण चीजों को ट्रांसपोर्टेशन के समय खराब होने से बचाने के लिए

ड्राई आइस का इस्तेमाल:

  • रेस्टोरेंट में खाने की चीजों को आकर्षित दिखाने के लिए धुंआ के रूप में

  • शादी में दुल्हन या दूल्हे की एंट्री के समय फॉग के रूप में 

  • कोल्ड स्टोरेज के लिए 

  • आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक बनाने में कूलिंग एजेंट के रूप में

  • बर्फ से बने पुतलों को पिघलने से बचाने के लिए

ड्राई आइस और लिक्विड नाइट्रोजन में क्या फर्क है?

नाइट्रोजन को जब -196 डिग्री सेल्सियस से नीचे ले जाया जाता है, तो वो लिक्विड नाइट्रोजन बन जाता है. वैसे ही जब कार्बन डाइऑक्साइड को -80 डिग्री सेल्सियस के नीचे ले जाने पर वो सॉलिड फॉर्म ले लेती है, जिसको ड्राई आइस बोलते हैं.

ड्राई आइस को डॉक्टर 'नंगे हाथों' से छूने से मना करते हैं, निगलना तो दूर की बात है.

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लिक्विड नाइट्रोजन इतनी खतरनाक नहीं होती जितनी ड्राई आइस होती है क्योंकि वो शरीर में जल्दी अब्सॉर्ब करती है. लेकिन डॉक्टरों का ये भी कहना है कि अगर ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो लिक्विड नाइट्रोजन हानिकारक हो सकता है.

0

लिक्विड नाइट्रोजन के हेल्थ रिस्क्स क्या हैं?

एक्सपर्ट्स ने दो तरह के हेल्थ रिस्क की बात कही.

पहली, जब सिलिंडर या पाइप लाइन में लिक्विड नाइट्रोजन रखी या ट्रांसपोर्ट हो रही है और वो लीक करने लगे तो लिक्विड नाइट्रोजन बहुत तेजी से एक्सपैंड करने लगती है. ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तो वहां मौजूद लोगों में सांस की दिक्कत हो सकती है.

"अपने वॉल्यूम से 1600 गुना ज्यादा एक्सपैंड करने लगती है. जिसके कारण ऑक्सीजन का कॉन्सेंट्रेशन कम हो सकता है और बंद जगह पर अगर ये लीक हो जाये तो वहां मौजूद लोगों को ऑक्सीजन कम होने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो सकती है."
डॉ. सुश्रुत सिंह, एडिशनल डायरेक्टर-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा

दूसरी, अगर कोई उसे निगल ले तो ये कोल्ड बर्न यानी कोल्ड थर्मल इंजरी कर देती है. जैसे कि मुंह में अलसर, मुंह से खून आना, फूड पाइप और पेट में अलसर और खून की उल्टियां. 

लिक्विड नाइट्रोजन की वजह से फ्रॉस्ट बाइट हो सकता है. ऐसे समझें, जैसे बर्फ में बहुत देर तक रहने से जैसे गैंग्रीन हो सकता है वैसे ही ज्यादा देर तक लिक्विड नाइट्रोजन के एक्सपोजर से शरीर में गैंग्रीन टाइप हो सकता है, जिसे कोल्ड बर्न, यह फ्रॉस्ट बाइट कहते हैं.
डॉ. जयदीप घोष, कंसल्टेंट-इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस अस्पताल, आनंदपुर

फैंसी ड्रिंक या फूड से निकलता धुआं क्या हमारी सेहत के लिए सही है?

डॉ. जयदीप घोष इस सवाल पर कहते हैं कि लिक्विड नाइट्रोजन या ड्राई आइस का फूड इंडस्ट्री में काफी इस्तेमाल होता है, इसके कई सारे फायदे हैं, तो ये खतरनाक तो नहीं हैं. लेकिन इसको हैंडल करने के कुछ तरीके का ध्यान रखना आवश्यक होता है.

ड्राई आइस के डायरेक्ट संपर्क में नहीं आना चाहिए वहीं लिक्विड नाइट्रोजन से बने खाद्य पदार्थों को खाने-पीने से पहले उसे सर्व करने वाले व्यक्ति से सही तरीके के बारे में पूछ लेना चाहिए.

लिक्विड नाइट्रोजन के संपर्क में आने पर क्या करें?

अगर कोई लिक्विड नाइट्रोजन कंज्यूम करता है, तो वहां से ब्लीडिंग होने की आशंका हो सकती है.

  • रूम टेम्परेचर वाले पानी से मुंह को तुरंत धोना चाहिए

  • पेट के अंदर लिक्विड नाइट्रोजन गया है, तो 4-5 चम्मच एंटासिड सिरप पी लेनी चाहिए

  • नजदीकी हॉस्पिटल में तुरंत ले जाना चाहिए

"लिक्विड नाइट्रोजन ऑक्सीजन को भी ठंडा कर देता है और उसे लिक्विड ऑक्सीजन बना सकता है. लिक्विड नाइट्रोजन तो नहीं लेकिन लिक्विड ऑक्सीजन इंफ्लेमेबल है. बंद वातावरण में आप बहुत ज्यादा लिक्विड नाइट्रोजन नही छोड़ सकते हैं क्योंकि ऐसा करना खरतनाक हो सकता है."
डॉ. जयदीप घोष, कंसल्टेंट-इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस अस्पताल, आनंदपुर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां बरतें?

लिक्विड नाइट्रोजन या ड्राई आइस का फूड इंडस्ट्री में काफी इस्तेमाल होता है. सावधानी से इस्तेमाल करने से इसके कई सारे फायदे हैं. इसको हैंडल करने के लिए कुछ तरीके का ध्यान रखना जरुरी होता है.

  • मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना क्योंकि इनका डायरेक्ट एक्सपोजर हानिकारक हो सकता है.

  • लिक्विड नाइट्रोजन उन्हीं जगहों पर इस्तमाल करना चाहिए जो खुली हुई हों और अच्छी तरह वेंटिलेटेड हों. 

  • लिक्विड नाइट्रोजन का यूज कमरे के ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करते हुए करना चाहिए क्योंकि लिक्विड नाइट्रोजन लीक करने पर सफोकेशन पैदा कर सकता है.

फूड में लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी हैं जैसे कि:

  • जिन खाने-पीने की चीजों में इसका इस्तेमाल किया गया है उनके बारे में रेस्टोरेंट/बार/कैफे वालों को बताना चाहिए और साथ ही कस्टमर को उसे कंज्यूम करने के सही तरीके के बारे में भी बताना चाहिए.

  • कस्टमर को बताए गए इंस्ट्रक्शंस को ध्यान में रख उन खाद्य पदार्थो का सेवन करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×