राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (NTAGI) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दो डोजों के बीच टीकाकरण पर नई सिफारिश की है. एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड (COVISHIELD) की दो खुराक के बीच के अंतर को घटाकर 8 से 16 सप्ताह की जाए. अभी ये अंतर 12-16 सप्ताह का है.
अगर यह फैसला लागू होता है, तो देश में दूसरी खुराक लेने वालों की तादाद तेजी से बढ़ेगी, जिसमें अभी काफी अंतर देखा जाता है.
फिलहाल ये बदलाव राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में लागू नहीं किया गया है और इसे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में कब से लागू किया जाएगा इस पर कुछ कहा भी नहीं गया है.
ऐसे तो भारत में कोविड संक्रमण के मामले पहले की तुलना अब कम हैं, पर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, NTAGI की ये सिफारिश चीन, जर्मनी और दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोविड मामलों को ध्यान में रख कर की गयी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को कहा कि दुनिया भर में COVID-19 संक्रमण में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में, जहां परीक्षण दरों में गिरावट के बावजूद संक्रमण में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है.
क्या है NTAGI की सिफारिश?
कोविड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को घटा कर 8 से 16 सप्ताह करने की सिफारिश की है NTAGI ने.
किस वैक्सीन पर ये लागू करने की बात कही गयी है?
कोविशील्ड (COVISHIELD) की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को घटाने की सिफारिश की है एनटीएजीआई ने.
अभी ये अंतर कितने सप्ताह का है?
अभी ये अंतर 12-16 सप्ताह का है.
क्या ये बदलाव लागू हो गया है?
नहीं, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में अभी ये लागू नहीं किया गया है.
क्या ऐसी कोई सिफारिश कोवैक्सिन (Covaxin) के टीके के लिए भी की गयी है?
एनटीएजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) की खुराकों के बीच के अंतर पर कोई सुझाव नहीं दिया है. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin की पहली और दूसरी खुराक के बीच का अंतर 28 दिनों का होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)