रूसी वैक्सीन Sputnik को भारत में मंजूरी मिलने के बाद अब 14 मई से ये वैक्सीन लोगों को दी जाने लगी है. अभी जो वैक्सीन बाहर से आई है उसका प्राइस ₹995 तय किया गया है. वहीं फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ने कहा है कि जब वैक्सीन की लोकल सप्लाई शुरू होगी तो वैक्सीन की कीमत कम की जाएंगी.
कंपनी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन का फिलहाल प्राइस 948 रुपये + 5% GST प्रति डोज तय किया गया है, ये करीब ₹995 के आसपास ठहरता है.
भारत ने फिलहाल सिर्फ 3 कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिसमें स्पुतनिक वी भी शामिल है.
स्पुतनिक V को 60 देशों में मंजूरी
रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन को भारत समेत 60 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. रूसी वैज्ञानिकों ने Sputnik V को एक नए आकलन में COVID-19 के खिलाफ 97.6% प्रभावी पाया है. हालांकि, इसे यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) और अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से अनुमति नहीं मिली है.
5 मई 2021 तक, दुनियाभर में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्पुतनिक V वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.
भारत में स्पुतनिक V इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली पहली विदेशी वैक्सीन है. इसकी पहली खेप भारत पहुंच चुकी थी. हैदराबाद स्थित दवा बनाने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRL) भारत में स्पुतनिक V का डिस्ट्रिब्यूशन करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)