ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी आंखें हैं अनमोल, गर्मी में रखें खास ख्याल  

गर्मी की तेज तपिश और धूप हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंखें अनमोल होती हैं, इसलिए उसका ख्याल भी हमें बखूबी रखना चाहिए. गर्मी की तेज तपिश और धूप हमारी आंखों को कितना नुकसान पहुंचा सकती है और उससे बचाव में हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इस बात को जान लेना हमारे लिए बेहद जरूरी है.

आई स्पेशलिस्ट डॉ. गिरिजेश कैन ने इस बदलते मौसम और तेज धूप भरी गर्मी में आंखों के बचाव और उसकी देखभाल के लिए अहम जानकारी शेयर की है, जिससे हम अपनी अनमोल आंखों को इस गर्मी में नुकसान पहुंचने से बचा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि एलर्जिक रिएक्शन में सबसे पहले आंखों से पानी आना, चुभन होना और आंखों में लालपन आना- ये तीन ऐसे लक्षण हैं, जिससे एलर्जी रिएक्शन का पता लगाया जा सकता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा मोस्ट कॉमन एलर्जिक कांजेक्टिवआइटिस है जो पूरी तरह एलर्जिक रिएक्शन से होता है.

मौसम बदलने की वजह से भी आंखों में एलर्जी हो जाती है. इसके बचाव के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आंखों को बिल्कुल भी न मलें और पहले ठंडे पानी से धोएं. उसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो इसमें जरा भी लापरवाही न करते हुए आई स्पेशलिस्ट से राय लें.

यह भी पढ़ें: ‘मेनोपॉज’ के बाद महिलाओं को दिल की बीमारियों का जोखिम ज्यादा

डॉ. कैन ने बताया कि सूरज की तेज धूप और उसमें से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आंखों का बचाव भी बेहद जरूरी है सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे जरूर पहनें.

उन्होंने बताया कि सन ग्लास जहां धूल के कण को आंखों में जाने से रोकता है, वहीं सूरज की अल्ट्रा किरणों से भी काफी हद तक बचाव करता है तेज धूप से आंखों के बचाव के लिए सिर पर टोपी का इस्तेमाल भी करें. ऐसा करने से सूरज की किरण आपके चेहरे पर पहुंच नहीं बना पाती. साथ ही आपकी आंखों को उसकी किरणों से सुरक्षित रखती है.

यह भी पढ़ें:

वॉटरमेलन डाइट: वजन कम करने का अचूक नुस्खा, बड़े काम का तरबूज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×