ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला केस, तेलंगाना में भी एक पॉजिटिव

भारत में नए कोरोनावायरस के दो और मामले सामने आए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में नए कोरोनावायरस के दो और मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली और तेलंगाना में नए कोरोनावायरस (COVID-19) बीमारी के एक-एक पॉजिटिव मामले की सूचना दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में नए कोरोनावायरस से संक्रमित शख्स ने इटली की यात्रा की थी जबकि तेलंगाना के मरीज ने दुबई की यात्रा की थी.

दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले केरल में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे. तीनों मरीज वुहान में पढ़ाई करने वाले बताए गए थे, जिन्हें ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

COVID-19 से बचने के लिए क्या करें?

कोरोनावायरस डिजीज 2019 से बचने के लिए हाथ और रेस्पिरेटरी हाइजीन बनाए रखने, खांसी, छींक और सांस से जुड़ी दूसरी बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों के निकट संपर्क से बचने और जिन जगहों पर इसके मामले सामने आ रहे हैं, वहां की यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है.

वहीं बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने पर आपको चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए ताकि किसी गंभीर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×