ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का खौफ: अब हाथ नहीं पैर मिला रहे लोग- वीडियो वायरल

कोरोनावायरस से अब तक देशभर में 3000 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 3000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के अलावा इस वायरस का कहर दूसरे देशों में फैल चुका है. वायरस ने निटने के लिए लोग हर तरह की ऐहतियात बरत रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग संक्रमण के डर से अपने दोस्तों से हाथ मिलाने की बजाय पैर मिलाते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वीडियो में कोरोनावायरस से बचने के लिए एक शख्स को मास्क पहने अपने गाड़ी से निकलते देखा जा सकता है. उसका एक दोस्त दूसरी तरफ से आता है तो वो हाथ मिलाने वाले होते हैं, लेकिन दोनों रुक जाते हैं, उन्हें अहसास होता है कि ये सही नहीं है. बाद में दोनों एक दूसरे हैंड शेक करने की बजाए एक दूसरे से पैर मिलाते हैं.

सोशल मीडिया पर #Leg shake" instead of "handshake" तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के कारण चीन में और 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस:दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3,000 के पार पहुंची

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×