ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP को मध्य गुजरात में सबसे ज्यादा सीट, कांग्रेस-AAP को कहां लगा सबसे बड़ा झटका?

gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ जीत का परचम लहराया है. 182 सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी ने 156 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 17, आम आदमी पार्टी के खाते में 5 और समाजवादी पार्टी के हिस्स में 1 सीट आई, वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. आइए गुजरात के चुनाव परिणामों को क्षेत्रवार देखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात राज्य की सीटों को क्षेत्रवार देखें तो मध्य गुजरात में 61, सौराष्ट्र एवं कच्छ में 54, उत्तर गुजरात में 32 और दक्षिण गुजरात में 35 सीटें आती हैं.

gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

मध्य क्षेत्र

मध्य क्षेत्र में जिलों के अनुसार विधानसभा सीटों की बात करें तो अहमदाबाद में 21 सीटों के अलावा वडोदरा में 10, दाहोद में 6, आणंद में 7, खेड़ा में 6, महिसागर में 3, पंचमहल में 5 और छोटा उदेपुर में 3 सीटें हैं.

gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

मध्य क्षेत्र की कुल 61 सीटों में से बीजेपी को 55, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिली है.

कांग्रेस के खाते में आईं 5 सीटों में से एक महीसागर जिले की लुणावाडा सीट है, अहमदाबाद से दो सीटें (जमालपुर-खाडिया और दाणीलीमडा (SC)) हैं, आणंद से खंभात और आंकलाव सीटे हैं. वाघोडिया की सीट निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के खाते में गई.

सौराष्ट्र एवं कच्छ

सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र की बात करें तो यहां से 54 विधायक विधानसभा जाते हैं.

gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 46, कांग्रेस को 3, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य (समाजवादी पार्टी) को एक सीट हासिल हुई है.

कच्छ, सुरेंद्र नगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका और अमरेली जिले की सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं बोटाड बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली है. भावनगर में बीजेपी को 6 और AAP को 1 सीट मिली, गिर सोमनाथ में बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली. जूनागढ़ में बीजेपी को 3, कांग्रेस को 1 और AAP को 1 सीट प्राप्त हुई. पोरबंदर दो में से एक सीट समाजवादी पार्टी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. जामनगर में पांच में से 1 सीट AAP के हिस्से में गई.

0

उत्तर गुजरात

उत्तर गुजरात से कुल 32 सीटें आती हैं.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 22, कांग्रेस को 8 और अन्य (निर्दलीय उम्मीदवार) को 2 सीटें मिली हैं.
gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

गांधीनगर की सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. अरवल्ली की तीन में से दो सीटें बीजेपी और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है. साबरकांठा की चार में से एक सीट कांग्रेस जबकि 3 सीट बीजेपी को मिली है. मेहसाणा की 7 सीटों में से 6 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास गई है. पाटन की 4 में से 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट बीजेपी के हिस्से में गई हैं. बनासकांठा की 9 सीटों में से 4 कांग्रेस और 4 बीजेपी के खाते में गईं जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण गुजरात

दक्षिण गुजरात से कुल 35 सीटें विधानसभा की हैं.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 33, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 1-1 सीटें मिली हैं.
gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

वलसाड जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. नवसारी की 4 सीटों में से 1 कांग्रेस की खाते में आई है बाकी की सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. डांग्स की एकमात्र सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया. तापी की भी दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, सूरत की सभी 16 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. भरूच की भी पांचों सीटें बीजेपी के पास गई हैं. नर्मदा जिले की दो सीटों में से एक बीजेपी और एक आम आदमी पार्टी के हिस्से में गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×