ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाति आधारित गणना में उप जातियों की गणना नहीं होने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई

हर जाति में कई उपजातियां होती हैं, तो क्या उन लोगों की गिनती नहीं की जाएगी?- BJP

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में शनिवार से जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई है, लेकिन राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने उपजातियों की गिनती नहीं कराने पर नाराजगी जताई है।

हर जाति में कई उपजातियां होती हैं, तो क्या उन लोगों की गिनती नहीं की जाएगी?- BJP

जाति आधारित गणना में उप जातियों की गणना नहीं होने पर भाजपा ने नाराजगी जताई

ians

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि आज से जाति आधारित जनगणना शुरू हुई और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उप जातियों की गणना भी होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना शुरू कर दी गई है लेकिन महागठबंधन सरकार के किसी भी प्रतिनिधि, मंत्री या नेता द्वारा ये नहीं बताया गया है कि जातिगत जनगणना का स्वरूप क्या होगा?

उन्होंने कहा लोगों को इस गणना को लेकर अंधेरे में रखा गया है।

जायसवाल मुख्यमंत्री से कहा कि पहले तो वे झूठ बोलना बंद कर दें और बिहार के लोगों को ये बताएं कि उपजाति का वास्तविक अर्थ क्या है?

नीतीश कुमार की याददास्त जरूरत से ज्यादा कमजोर होने की बात कहते हुए जायसवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भाजपा भी थी। उन्होने कहा कि सभी दलों को बताना चाहिए कि जनगणना में क्या किया जा रहा है।

जायसवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज अचानक बयान आता है कि उपजातियों की जनगणना नहीं की जाएगी। प्रत्येक जाति में कई उपजातियां होती हैं, तो क्या उन लोगों की गिनती नहीं की जाएगी? उन्होंने जानना चाहा कि उप जातियों की गिनती क्यों नही कराएंगे?

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×