ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM के संसदीय क्षेत्र की परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी पूरीपरियोजनाएं, जिनके संचालन के लिए मैनपावर, उपकरण, फर्नीचर आदि की जरूरत है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ, 24 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रही 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करने के निदेश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी पूरीपरियोजनाएं, जिनके संचालन के लिए मैनपावर, उपकरण, फर्नीचर आदि की जरूरत है, उनके लिए तत्काल जरूरी कार्यवाही की जाए, ताकि उनका लाभ प्राप्त करने के लिए जन-सामान्य को और इंतजार न करना पड़े। जिन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, और पहले अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाणपत्र भेजा जा चुका है, उन परियोजनाओं के लिए तुरंत धनराशि मुहैयाकराई जाए।

मुख्य सचिव ने वाराणसी के कमिश्नर को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समय सारिणी बना ली जाए। उसी अनुसार प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। जल निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जल निगम का पर्याप्त स्टाफ एवं कांट्रैक्टर को पर्याप्त मैनपावर हमेशा उपलब्ध रहे। सचिव नगर विकास इसकी साप्ताहिक समीक्षा करें, ताकि जलनिगम की निर्माणाधीन परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो जाएं।

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण की प्रगति समीक्षा में मुख्य सचिव ने सभी काम अक्टूबर, 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (धर्मार्थ कार्य) ने बताया कि कार्य की प्रगति 46 प्रतिशत है तथा सभी कार्य तेजी से चल रहे हैं।

--आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×