ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश

कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण छह देश नई दिल्ली में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हट गए हैं।

 सिंह ने कहा, "कुछ देश यहां आ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण वे यहां नहीं आ रहे। चीन ने खुद यह फैसला लिया है जोकि वहां बीमारी के प्रकोप के कारण एक बुद्धिमानी भरा फैसला कहा जाएगा। ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी इससे हटने का फैसला किया है।"

इसके अलावा पाकिस्तान ने भी इससे हटने का निर्णय लिया है, हालांकि उसकी वजह कुछ और हैं। पाकिस्तान के दो निशानेबाजों को इसमें भाग लेना था। लेकिन वे इस समय अपने कोच के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों में जुटे हुए हैं, इसलिए वे यहां नहीं आ सकते।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×