माले, 5 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने सोमवार को 15 दिन के आपालकाल की घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा अधिकारियों के पास अतिरिक्त शक्तियां हो गई हैं जिससे वे किसी संदिग्ध को गिरफ्तार कर सकते हैं।
सरकार ने संसद को पहले ही निलंबित कर दिया है। सेना को राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के किसी भी कदम को दबाने का आदेश दिया गया है।
न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ चली सुनवाई को असंवैधानिक करार दिया और नौ सांसदों को रिहा करने का आदेश दिया। इन सांसदों की रिहाई के बाद विपक्ष बहुमत में आ जाएगा।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)