महाराष्ट्र के धुले से मोब लिचिंग की बड़ी वारदात सामने आ रही है. धुले के रैनपाड़ा गांव में भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन लोगों पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया गया था.
महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार से दीपक वसंत केसरकर ने लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी तरह की पोस्ट पर विश्वास न करने और कानून अपने हाथों में न लेने की अपील की.
घटना आज सुबह 11 बजे की है. गांव के लोगों ने पांच लोगों को घेर लिया. उन पर पहले पत्थरों और डंडों से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. यहां उनसे फिर मारपीट की गई. घटना में पांचों की मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिन 5 लोगों की हत्या की गई, उनमें से एक शोलापुर के मंगलवेधा के रहने वाले थे.
पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से मोब लिचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. झारखंड में भी पिछले दिनों बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने कुछ लोगों की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: बुराड़ी में एकसाथ लटके मिले 11 शव, जांच में जुटी पुलिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)