ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएनबी घोटाला : ईडी ने नीरव मोदी की लग्जरी कारें भी जब्त की

पीएनबी घोटाला : ईडी ने नीरव मोदी की लग्जरी कारें भी जब्त की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली/मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 11,300 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले मामले में नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति के अलावा उनकी नौ लग्जरी कारें भी जब्त की हैं। ईडी ने बुधवार को मुंबई स्थित 17 स्थानों पर तलाशी के दौरान एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, जीएल श्रृंखला की दो मर्सिडीज बेंज, पॉर्श पैनामेरा, तीन होंडा, एक टोयोटा फॉर्चुनर और एक इनोवा जब्त की है।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

ईडी ने मुंबई में उनके चार कंपनियों पर छापेमारी की। ईडी मोदी और चोकसी से जुड़ी 120 कंपनियों के फर्जी होने के संदेह पर जांच कर रही है।

ईडी की यह कार्रवाई बैंक घोटाले में उनकी कंपनियों के निदेशक और बैंक अधिकारियों सहित दो और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर हुई है।

सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी और चोकसी दोनों परिवार सहित इस साल जनवरी की शुरुआत में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे।

एफआईआर में दो पूर्व बैंक कर्मचारियों का भी नाम शामिल है, जो फर्जी लेन-देन में सीधे शामिल थे।

पीएनबी को 4,886 करोड़ रुपये का कथित चूना लगाने के आरोप में सीबीआई की दूसरी एफआईआर में गीतांजलि समूह की तीन कंपनियां भी नामित है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×