ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत लेंगे राजनीति में एंट्री,‘सच्चाई और विकास होगा मूल मंत्र’

रजनीकांत की लंबे समय से राजनीति में आने की संभावना जताई जा रही थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंबे समय से रजनीकांत के राजनीति में आने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. रविवार सुबह रजनीकांत ने औपचारिक घोषणा कर राजनीति में आने की पुष्टि कर दी.

चेन्नई के राघवेन्द्र कल्याण मंडपम में पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि वे अगले विधानसभा चुनावों में नई पार्टी बनाकर इलेक्शन लड़ेंगे. रजनीकांत ने कहा कि इस वक्त तमिलनाडु में लोकतंत्र की स्थिति अच्छी नहीं है.

इस वक्त लोकतंत्र अच्छे स्थिति में नहीं है. दूसरे सभी राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं चुनावी राजनीति में आने का फैसला नहीं लेता हूं तो मुझे ग्लानि होगी. लोकतंत्र के नाम पर नेता हमारा पैसा हमारी ही जमीन पर लूट रहे हैं. हमें जमीन पर बदलाव लाने होंगे. सच्चाई, काम और विकास हमारी पार्टी के तीन मंत्र होंगे.
रजनीकांत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन भी दिखा चुके हैं राजनीति में दिलचस्पी

साउथ के दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार कमल हासन भी समय-समय पर राजनीति में आने के संकेत देते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात भी की थी. इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.

इससे पहले उन्होंने केरल सरकार और पिनराई विजयन की भी तारीफ की थी. तब कुछ मीडिया रिपोर्टों में उनका झुकाव सीपीएम की ओर बताया गया था. कमल हासन लेखों और स्टेटमेंट के जरिए कट्टरवादी ताकतों के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं.

साउथ में फिल्म एक्टर्स का राजनीति में दखल काफी पुराना है. एमजीआर और जयललिता ऐसे राजनेता थे जो पहले मशहूर एक्टर रह चुके थे.

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है....

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×