ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पलटी, कई लोग घायल

उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, 40 लोगों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
उधमसिंह नगर, 7मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। उधम सिंह नगर के सितारगंज से किच्छा की ओर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। खबर है कि बस में 40 लोग सवार थे। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। जिनका रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

वहीं घटना के बाद से बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये। हादसा आज दोपहर में हुआ। किच्छा की ओर जा रही बस वीरेंद्रनगर मोड़ में हुआ है। यहां तेज रफ्तार बस अनयंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गयी। बस में 40 लोग सवार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।

बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। जिनमें 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। यहां पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। अन्य चोटिल सवारियों के परिजन निजी अस्पतालों में ले गये। कम चोटिल सवारियां दूसरे वाहनों से गंतव्य स्थानों को चले गये।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×