ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित को बोल्ट की गेंदबाजी से सावधान रहने की जरूरत: लक्ष्मण

आमिर ने हाल ही में बयान दिया था कि विराट कोहली को आउट करने से ज्यादा आसान है रोहित शर्मा को आउट करना

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पारी की शुरूआत में नई गेंद से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी से सावधान रहने की जरूरत है।

पिछली बार जब भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था तो रोहित नई गेंद से संघर्ष करते दिखे थे। पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उन्हें टी20 में भी परेशान किया था।

आमिर ने हाल ही में बयान दिया था कि विराट कोहली को आउट करने से ज्यादा आसान है रोहित शर्मा को आउट करना।

लक्ष्मण ने कहा, रोहित को बोल्ट की चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे। रोहित को पता होगा कि बोल्ट के खिलाफ वह बाएं पैर से पार नहीं पा सकते हैं। रोहित को पारी की शुरूआत करते समय इस चीज का ध्यान रखना होगा।

बोल्ट आईपीएल में रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों की तुलना में रोहित की कमजोरियों के बारे में ज्यादा पता है।

लक्ष्मण का मानना है कि रोहित को इस बार ध्यान देने की जरूरत है कि उनका ऑफ स्टंप कहा हैं।

उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से सिर्फ रोहित के लिए ही नहीं बल्कि सभी ओपनरों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनका ऑफ स्टंप कहां है। जब से रोहित ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया है वह इस बात से अनुशासित रहते हैं कि उनका ऑफ स्टंप कहां है।

लक्ष्मण ने कहा, इसी चीज को रोहित को यहां भी बरकरार रखना होगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम सभी जानते हैं कि वह एक अविश्वनीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर होते हैं।

-- आईएएनएस

एसकेबी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×