ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शख्स ने जूता मारा

नवाज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने लाहौर के जामिया नईमिया पहुंचे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लाहौर में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक छात्र ने जूता मार दिया. मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि पर जामिया नईमिया में नवाज शरीफ भाषण देने पहुंचे थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नवाज मंच पर माइक की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक जूता आकर उन्हें गर्दन के पास छाती पर लगता है. इसके बाद नवाज शरीफ कुछ सेकंड को भौंचक्के रह जाते हैं. घटना के बाद नवाज ने अपना भाषण भी पूरा किया. हांलांकि शरीफ ने भाषण को छोटा कर दिया था.

देखें वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूता फेंकने वाले शख्स की भीड़ ने पिटाई भी की. आर्गेनाइजर्स का कहना है कि वे हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात की भी जांच हो रही है कि शख्स ने अंदर एंट्री कैसे ली. शख्स को सुरक्षाबलों ने हिरासत में ले लिया है.

कुछ दिन पहले ही पीएमएल-एन के एक और लीडर अहसाल इकबाल पर भी जूता फेंका गया था. शनिवार को ही सियालकोट में विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर इंक फेंकी गई थी.

घटना की चारों ओर से निंदा की जा रही है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चीफ इमरान खान सहित MQM लीडर फैसल सुबजावरी ने घटना की निंदा की है.

दुनिया भर में नेताओं पर इस तरीके के हमले बढ़े हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, सहित भारत के विदेश मंत्री रहे चिदंबरम पर भी इसी तरीके से हमला हुआ था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी स्याही फेंकी जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×