हैदराबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)| तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ मूठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। इस घटना में नक्सली विरोधी एलीट बल ग्रेहाउंड्स के एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित वेंकटपुरम गांव के समीप जंगलों में यह गोलीबारी हुई।
मारे गए नक्सलियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ शीर्ष नेताओं के शामिल होने की आशंका है।
यह घटना उस वक्त हुई, जब ग्रेहाउंड्स कर्मियों के साथ पुलिस ने जंगलों में नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)