ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्की में सेना ने की तख्तापलट की कोशिश, 60 लोगों की मौत

सरकार ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम बताया और इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्की में शुक्रवार रात सेना के एक गुट की तरफ से तख्तापलट करने की कोशिश की गई. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक सेना द्वारा किए हमले में करीब 17 पुलिसवालों समेत 60 लोगों की मौत हो गई. तुर्की की राजधानी अंकारा में टैंकर घुस आए और सेना प्रमुख समेत कई बड़े मिलिट्री अफसरों को बंधक बनाकर कब्जे की कोशिश की गई. वहां की संसद पर भी विस्फोट किया गया.

सरकार ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम बताया और इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की.
सेना और पुलिस के बीच झड़प

तख्तापलट की इस कोशिश को सरकार ने नाकाम बताया. प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने कहा कि हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए है. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन सुरक्षित इस्तांबुल पहुंचे. उन्होंने तुर्की के लोगों के साथ रहने का भरोसा दिलाया और कहा कि कोई भी ताकत देश की मर्जी के आगे नहीं टिकती है. तख्तापटल की कोशिश में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इंटरनेट और मोबाइल सेवा रोक दी गई. टुर्की एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जिससे वहां पहुंचने वाली सभी उड़ाने रद्द हो गई हैं.

सरकार ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम बताया और इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की.
सेना और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक कार को आग लगा दी गई (फोटो: AP)

भारतीयों को घर मे रहने की सलाह, इमरजेंसी नंबर जारी

भारत भी तुर्की में हो रहे इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुर्की में रह रहे भारतीयों से सार्वजनिक जगहों पर न जाने और घर में ही रहने की सलह दी है. साथ ही सुषमा ने तुर्की के हालात पर जानकारी लेने के लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी ट्वीट कर स्थिति सामान्य होने तक अंकारा में रह रहे भारतीयों को घरों मे रहने कि सलह दी है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×