सिंधु समझौते पर पीएम की बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान सूत्रों ने बताया कि पीएम ने बैठक में पाक को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते.’
पीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल, फॉरेन सेक्रेटरी एस जयशंकर और जल संसाधन सचिव भी मौजूद थे.
ली नफा-नुकसान की जानकारी
इस मीटिंग में पीएम ने सभी अधिकारियों से सिंधु संधि के बारे में जानकारी ली. सूत्रों की मानें तो पीएम ने समझौता खत्म करने की स्थिति में भारत को होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. हालांकि इस समझौते में बदलाव को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जब भी सरकार इस बारे में कोई फैसला लेगी तो बता दिया जाएगा.
अब पीएम लेंगे अंतिम फैसला
इस मीटिंग में सभी अधिकारियों से पीएम ने इस समझौते के नफा नुकसान की जानकारी ली. सभी अधिकारियों ने पीएम को बारी-बारी से प्रजेंटेशन दी. सूत्रों ने बताया कि अब पीएम सुरक्षा मामलों से चर्चा करने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे.
तीन फैक्टर को रखा ध्यान में
पीएम ने इस बैठक में तीन तथ्यों को लेकर जानकारी ली. अधिकारियों से इस समझौते के कानूनी, राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं पर जानकारी ली. भारत इस संधि में चीन को भी ध्यान में रखकर चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)