ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC के फैसले के बाद, शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट में किया सरेंडर

बाहुबली नेता शाहबुद्दीन ने कहा- नीतीश वाले बयान पर कामय, आने वाले चुनाव में मेरे समर्थक देंगे नीतीश को जवाब.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी नेता शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. शहाबुद्दीन ने कहा है कि वह न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करते हैं, लिहाजा वह खुद ही सरेंडर कर रहे हैं.

नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर शहाबुद्दीन ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उनके समर्थक नीतीश को इसका जवाब जरूर देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत खारिज कर दी है. बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को राजीव रोशन हत्या मामले में मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाया गया.

गुरुवार को शहाबुद्दीन के वकीलों ने जमानत रद्द होने से बचाने के लिए कोर्ट में तरह-तरह की दलीलें दी थीं. लेकिन सर्वोच्च न्यायलय ने सभी दलीलों को खारिज करते हुए शहाबुद्दीन की जमानत खारिज कर दी है. ऐसे में शहाबुद्दीन को फिर से जेल जाना पड़ेगा.

शाहबुद्दीन को बिहार से बाहर की जेल में भेजा जाए

वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वे एक और याचिका दाखिल करेंगे, जिसमें शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर की जेल में रखे जाने की अपील की जाएगी. साथ ही ट्रायल के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जाए.

पीड़ित के परिवार ने जाहिर की खुशी

पीड़ित के पिता चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर की. इस दौरान चंदा बाबू और उनकी पत्नी अपने आंसू भी नहीं रोक पाए.

अपराधी से नेता बने शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी की जगह वकील शेखर नाफाडे ने पैरवी की. वहीं पीड़ित चंदा बाबू की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने पैरवी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×