ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी में मौत की भगदड़ : 24 लोगों की मौत, सरकारी मुआवजे का ऐलान

बाबा गुरुदेव के समर्थक राजघाट पर इकट्ठा हुए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी के राजघाट पुल पर बाबा जय गुरुदेव के समागम में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

बाबा गुरुदेव के समर्थक राजघाट पर इकट्ठा हुए थे.
वाराणसी का राजघाट पुल (फोटो: Twitter)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने प्रशासन से बात कर हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही.

संकरा रास्ता बना हादसे का कारण

ADG लॉ एंड ऑर्डर ने मामले बयान देते हुए कहा रास्ता काफी संकरा होने की वजह से यह हादसा हुआ है. राजघाट पुल का पर भीड़ काफी बढ़ गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ. प्रशासन ने 3000 लोगों की यात्रा की इजाजत दी थी, जबकि रैली में इससे ज्यादा लोग थे. वहीं यूपी के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने मामले में जांच के अादेश दे दिए हैं. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है.

सरकार ने भगदड़ में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की बात कही है. घटना तब हुई जब यात्रा राजघाट पुल से गुजर रही थी. जय गुरुदेव की जयंती होने की वजह से वाराणसी में दो दिन ने उनका समागम चल रहा था. भगदड़ के यूपी के डीजीपी दिल्ली से लखनऊ रवाना हो गए हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×