ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल से भागे SIMI के 8 आतंकी ढेर, MP पुलिस ने किया एनकाउंटर

आज सुबह ही कांस्टेबल की हत्या कर भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए थे आतंकी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल की जेल से रविवार रात गार्ड की हत्या कर फरार हुए सभी कैदियों को पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी.

ईंटखेड़ा गांव में पुलिस ने सभी को घेर लिया जिसके बाद हुए एनकाउंटर में सभी मारे गए. ये सभी आतंकी सिमी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. 
- भूपेंद्र सिंह, गृह मंत्री, मध्यप्रदेश

भागने से पहले की थी गार्ड की गार्ड की हत्या

बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले रात करीब दो बजे ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमा शंकर की कैदियों ने हत्या की थी. हत्या के लिए कैदियों ने किसी धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया. कहा जा रहा है कि कैदियों ने फरार होने के लिए दीवाली की रात ही इसलिए चुनी ताकि पटाखों के शोर में वे अपना काम कर सकें.

जेल सुपरिंटेंडेंट और 3 गार्ड निलंबित

कैदियों के फरार होने के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट और तीन सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया गया है. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि इस मामले की जांच होगी और फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था. फरार होने वाले अधिकतर कैदियों पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है और कुछ पर डकैती का भी आरोप है.

NIA से जांच कराएंगे सीएम

सुरक्षा बल इस एनकाउंटर के लिए बधाई के हकदार हैं, लेकिन यह एक बेहद सीरियस इशू है. कैदियों का जेल से भागना गंभीर मामला है. स्थानीय लोगों ने इसमें अहम रोल बदा किया, उन्होंने भागे हुए कैदियों की लोकेशन के बारे में हमें जानकारी दी. कैदियों से जेल से भागने के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मैंने इस बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. मैंने उनसे पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है, गृहमंत्री इस पर राजी भी हो गए हैं.
शिवराज चौहान, सीएम

गृहमंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

डीआईजी ने बताया कि उन्होंने पहले गार्ड को घेर कर अपने कब्जे में लिया और फिर स्टील की प्लेट से उसका गला काट कर उसे मार डाला. गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सरकार से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है, जिससे यह पता चल सके कि क्या जेल प्रशासन की ओर से कोई चूक हुई या ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×