ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव पर मिट्टी घोटाले का दाग: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी सफाई

लालू ने कहा, उनके बेटे और परिवार पर लगाए गए आरोप गलत हैं

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभी चारा घोटाले के दाग धुले नहीं थे कि विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मिट्टी घोटाले के कीचड़ से लालू यादव और उनके परिवार का दामन दागदार कर दिया है. पटना चिड़ियाघर में मिट्टी घोटाले पर रविवार को लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी बात रखी. लालू ने अपने बेटे और वन मंत्री तेज प्रताप यादव के ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा-

घोटाला, घोटाला वो करते हैं जो घोटालेबाज हैं, पटना चिड़ियाघर को मिट्टी नहीं बेची गई है, ये आरोप मेरे और मेरे परिवार की छवि खराब करने के लिए लगाई गई है.

हम आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने मिट्टी घोटाले के जांच के आदेश भी दे दिए हैं. राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंजनि कुमार सिंह ने गुरुवार को ही राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ जांच करने के लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. मिट्टी मामले की जांच राज्य के वन सचिव ने शुरू कर दी है और अगले कुछ दिनों में वह अपनी रिपोर्ट से राज्य के मुख्य सचिव को सौंप सकते हैं.

शुक्रवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कुछ दस्तावेज दिखाए थे और ये आरोप लगाया था कि लालू यादव ने चार लाख में 72 करोड़ रुपये की जमीन अपने बेटों और पत्नी राबड़ी देवी के नाम करा ली. सुशील मोदी ने एक ऑल पार्टी कमेटी द्वारा जांच के साथ तेज प्रताप यादव के इस्तीफे की भी मांग की है.

लालू प्रसाद के परिवार के पास 250 करोड़ की जमीन कैसे आई. उस जमीन पर 750 करोड़ का मॉल कैसे तैयार हो रहा है. लालू प्रसाद और उनके मंत्री पुत्र को इसका उत्तर देना चाहिए. लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि जमीन और मॉल उनके परिवार की संपत्ति है या नहीं.- सुशील मोदी के आरोप

क्या है मिट्टी घोटाला?

तेज प्रताप यादव पर आरोप है कि संजय गांधी जैविक उद्यान में सौन्दर्यीकरण के नाम पर पगडंडी बनाने के लिए 90 लाख रुपये की मिट्टी की खरीद बगैर किसी टेंडर के की गई. केवल कोटेशन के आधार पर 90 लाख का काम पटना जिला के रुपसपुर के एमएस एंटरप्राइजेज के विरेन्द्र यादव को सौंप दिया गया. आरोप है कि 90 लाख की मिट्टी डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी एक कंपनी के द्वारा पटना में निर्माणाधीन एक शॉपिंग मॅाल के दो अंडरग्राउंड फ्लोर से दी.

सुशील मोदी का दावा है कि इस कंपनी में तेजस्वी निदेशक हैं. ये भी आरोप लगाया गया है कि पिछले दो महीने से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक मिट्टी की ढुलाई की जा रही है जबकि रात में वन्य प्राणियों के उद्यान में कोई निर्माण कार्य या गतिविधि नहीं की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×