ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव केस: पाकिस्तान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी

पाकिस्तान पिछले 1 साल में 12 बार कुलभूषण को राजनयिक एक्सेस दिए जाने की मांग ठुकरा चुका है. 

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर दिए जाने की मांग को ठुकरा दिया है. भारत सरकार ने अपील की थी कि कुलभूषण की कानूनी मदद के लिए राजनयिक पहुंच दिया जाए. भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने पाक अधिकारियों के सामने ये मांग रखी थी. ये खबर सूत्रों के हवाले से दी जा रही है और अभी तक पाक के जवाब की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

कानूनन हम जासूसी में शामिल कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं दे सकते
मेजर जनरल आसिफ गफूर, प्रवक्ता, पाक सेना

दरअसल पाकिस्तान पिछले एक साल में जाधव तक राजनयिक पहुंच की भारत की मांग को नजरअंदाज कर रहा है. जनरल गफूर ने फिर दोहराया है कि पाकिस्तान में जाधव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था, इसलिए उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा.

जाधव को पाकिस्तानी सेना की कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही मौत की सजा सुनाई थी. जिसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि अगर जाधव को फांसी दी गई तो इसे भारत पूर्वनियोजित हत्या मानेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×