ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का यू-टर्न, इसे अनवांटेड माना

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट जमा कराया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में यूटर्न लेता नजर आ रहा है. बोर्ड ने अदालत में कहा कि वो काजियों को परामर्श जारी कर कहेगा कि निकाह के वक्त दूल्हों को तीन तलाक का रास्ता नहीं अपनाने की सलाह दें.

बोर्ड ने कहा कि तीन तलाक शरियत के तहत एक गैरजरूरी परंपरा है और निकाहनामे में इसकी इजाजत देने का कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को बोर्ड ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट जमा कराया और कहा कि वह कोर्ट के फैसले को मानेगा. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि फैसला उनके हक में आएगा.

कोर्ट ने सुनवाई में तीन तलाक मामले में दलीलें सुन ली हैं और फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. कोर्ट गर्मियों की छुट्टी के बाद फैसला सुनाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×