राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू और उनके परिवार से संबंधित कई ठिकानों पर छापा मारा था और अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी ट्रेल स्कैम मामले में लालू की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
सीए पर आरोप है कि उसने शेल कंपनियों के लिए एसके जैन और वीके जैन से कई लोगों को फर्जी तरीके से रुपये दिलवाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश अग्रवाल ने एसके जैन और वीके जैन के जरिए मीसा भारती की कंपनी मिशेल पैकर्ज एंड प्रिंटर्स को रुपये दिलवाए. इसके बाद मीसा ने इन्हीं रुपयों से दिल्ली में फार्म हाउस खरीदा था.
बता दें, राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी सिर्फ मीसा भारती के मामले में ही नहीं हुई, बल्कि कुल आठ हजार करोड़ का घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि सीए ने एसके जैन और वीके जैन ने जरिए करीब 62 शेल कंपनियों को फायदा पहुंचाया है. एसके जैन और वीके जैन दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर छापा: महागठबंधन पर खतरा!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)