ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल में बम विस्फोट, 80 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इंडियन एंबेसी का पूरा स्टाफ सुरक्षित है

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार सुबह हुए जोरदार बम विस्फोट में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. जिस जगह पर विस्फोट किया गया उस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं.

विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिगों के शीशे टूट गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए उनकी आड़ ले रहे थे, जबकि अपने प्रियजनों को खोजने के लिए महिलाएं और पुरुष सुरक्षा जांच से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंडियन एंबेसी से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर जबरदस्त धमाका हुआ है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस विस्फोट में करीब 80 लोगों की मौत हो गई और 319 लोग घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इरानियन एंबेसी का निशाना बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इंडियन एंबेसी का पूरा स्टाफ सुरक्षित है.

भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि यह धमाका हमारी बिल्डिंग से ज्यादा दूर नहीं है, बिल्डिंग को थोड़ा नुकसान हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं.

0

पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम हर तरह के आतंक के खिलाफ अफगानिस्तान के साथ खड़े हैं और जो आतंक के साथ खड़े हैं उन्हें हराना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त यूरोप के दौरे पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×