ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोहत्या पर मिले उम्रकैद, राजस्थान हाईकोर्ट ने की केंद्र से सिफारिश

राजस्थान हाईकोर्ट  ने केंद्र से की है सिफारिश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए. साथ ही राज्य की सर्वोच्च कोर्ट ने कहा कि गोहत्या पर कानूनों में बदलाव करते हुए इस अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई जानी चाहिए.अभी तक इस मामले में तीन साल की सजा का प्रावधान है. हाई कोर्ट ने ये सिफारिश हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत मामले पर फैसला सुनाने के दौरान की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने यह भी कहा कि गायों की हिफाजत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी को कोर्ट ने आदेश दिया है कि हर तीन महीने के अंदर वो गौशाला का निरीक्षण करेंगे साथ ही यूडीएच सेक्रेटरी और म्यूनिसिपल कमिश्नर को भी हर महीने गौशाला जाने के आदेश मिले हैं.

राजस्थान कोर्ट का ये फैसला सरकार ने उस ऑर्डर के बाद आया है जिसमें केंद्र ने पशु मंडियों में वध के लिए जानवरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई है. हालांकि सरकार के इस ऑर्डर का केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा की सरकारें जमकर विरोध कर रही हैं. मद्रास हाई-कोर्ट ने केंद्र के इस नोटिफिकेशन पर 1 महीने की रोक लगा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×