ADVERTISEMENTREMOVE AD

छप रहे हैं 200 रुपये के नोट, मार्केट में जल्द आने की उम्मीद

500 और 2000 के नोट के बाद जल्द ही 200 रुपये के नोट भी आने वाले हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मार्केट में जल्द ही 200 रुपये के नोट भी आने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 200 रुपये के नोट की छपाई के ऑर्डर दिए हैं. बाजार में 200 के नोट आने से ट्रांजेक्शन में काफी मदद मिलेगी.

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सरकार ने 200 रुपये के नोटों की छपाई का आर्डर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, 200 रुपये का नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा. इन नोटों की छपाई में काफी अधिक सावधानी बरती जा रही है.

नवंबर में नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बाजार में आए थे. 2000 के नोट को चेंज कराने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 200 रुपये के नोट बाजार में आने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×