गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, और 250 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग डेरा के समर्थक हैं, वहीं घायल भी राम रहीम के भक्त बताए जा रहे हैं. हरियाणा के डीजीपी ने बताया कि राम रहीम के डेरा मुख्यालय से AK-47 और पेट्रोल बम जैसे घातक हथियार मिले हैं.
वहीं सरकार ने राम रहीम के सिरसा आश्रम में सेना के कब्जे की खबर का भी खंडन किया है.
पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के 2 आश्रमों को सील कर दिया है.
इस बीच पंजाब के मोगा में पुलिस और सेना ने फ्लैग मार्च किया.
पंचकुला में भीड़ इकट्ठी होने देना थी बड़ी गलती : कैप्टन
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी गलती पंचकुला में लोगों को इकट्ठा होने देने की है. अगर उन्हें पहले ही रोक दिया जाता तो ऐसा नहीं होता.
इससे पहले पंजाब में तनावपूर्ण हालातों के बीच सीएम कैंप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों से राज्य में सुरक्षा व्यवस्थाओं और मौजूदा हालातों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए.
वहीं हिंसा के दूसरे दिन हालात पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण हैं. पंचकूला में भड़की हिंसा के बाद करीब 550 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं.
हथियार भी बरामद
हिरासत में लिए लोगों के पास से 'तीन राइफल, तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ मादक पदार्थ बरामद किए गए और डेरा की 65 गाड़ियां जब्त की गईं. पंचकूला में हुई हिंसा में 31 लोग मारे गए, जिसमें छह की मौत गोली लगने से हुई. दो एसएसपी सहित 60 पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए हैं.
डीजीपी के मुताबिक पंचकूला में माहौल अब शांतिपूर्ण है और डेरा के सभी समर्थकों को शहर से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पंचकूला में फ्लैग मार्च करेंगे. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात से हिंसा की कोई खबर नहीं है. कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. रात कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला था. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इसके चलते सामान्य जनजीवन थम सा गया है.
सेना की दो और अर्द्धसैन्य बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं, पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा है.
आम जनजीवन प्रभावित
हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है, जिस वजह से लोग जरूरत की चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं. एटीएम में पैसे नहीं हैं. लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
राम रहीम के 6 कमांडो गिरफ्तार
राम रहीम के 6 कमांडो को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया है. चंडीगढ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कि हमें संदेह है कि पंचकुला में हिंसा और दंगा करने के बाद वो चंडीगढ आ रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कमांडो होने का दावा किया.
कई ट्रेनें रद्द
हिंसा के बाद 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, 'हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है.
राजस्थान में डेरा समर्थकों ने फूंका पावर हाउस सब-स्टेशन
हरियाणा से डेरा समर्थकों की हिंसा की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है. श्रीगंगानगर में डेरा समर्थकों ने पावर हाउस सब-स्टेशन फूंक दिया.
नोएडा के अलावा इन जिलों में भी एहतियात के तौर पर लागू की गई धारा 144
डेरा समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में एहतियातन धारा 144 लागू की गई है. इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में भी धारा 144 लागू की गई है.