ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 दिसंबर के बाद नहीं रख सकेंगे 500-1000 के पुराने नोटः रिपोर्ट्स

दस से ज्यादा नोट रखने पर होगा पांच गुना जुर्माना और सजा का प्रावधान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंकों में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने की आखिरी तारीख में अब बस 4 दिन ही बचे हैं. इस बीच खबर है कि मोदी सरकार 30 दिसंबर के बाद भी पुराने नोट रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार नोटबंदी के बाद अब तय तारीख के बाद प्रतिबंधित 500 और 1000 रुपये के 10 से ज्यादा नोट रखने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नया नियम लाएगी. नए नियम के तहत 500 या 1,000 रुपये के 10 से ज्यादा नोट रखने वाले लोगों पर 50,000 या बरामद की गई राशि का 5 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नियम का उल्लंघन पर सजा का प्रावधान!

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ऐसा ऑर्डिनेंस या फिर कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 10000 से ज्यादा की रकम के 500 या 1000 के पुराने नोट को रखने पर अपराध माना जाएगा. हालांकि 500 और 1000 के दस हजार नोट रखने की अनुमति होगी. संभावना जताई जा रही है कि यह ऑर्डिनेंस 30 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

नियम का उल्लंघन करने पर 50000 रुपये का आर्थिक दंड या जब्त राशि का पांच गुना, जो भी ज्यादा होगा, जुर्माने के तौर पर देना होगा.

दो ऑर्डिनेंस पास कर सकती है सरकार

सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दो ऑर्डिनेंस पास किए जा सकते हैं. पहले ऑर्डिनेंस से यह तय होगा कि 30 दिसंबर के बाद पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों में कितनी रकम अपने पास रखी जा सकती है. इसके अलावा, तयशुदा सीमा से ज्यादा नोट रखने पर कितनी सजा दी जाए, यह भी तय किया जाएगा. सरकार कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहती है.

दूसरे ऑर्डिनेंस से नोट की कानूनी वैधता खत्म करने की तैयारी है क्योंकि हर नोट पर धारक को उस पर जिक्र की गई रकम अदा करने का वादा किया जाता है. इन नोटों की कानूनी वैधता पूरी तरह से समाप्त करने के लिए यह ऑर्डिनेंस होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट जमा कराने की अंतिम तारीख

पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है. हालांकि इसके बाद भी 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर पुराने नोटों को सीधे जमा कराया जा सकता है.

मोदी सरकार ने ब्लैकमनी, फेक करेंसी और टेरर फंडिंग से निपटने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से लोगों ने अपने पुराने नोटों को बैंक में जमा कराना शुरू कर दिया. 13 दिसंबर को आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा था कि लगभग 12.44 लाख करोड़ के नोट वापस आ चुके हैं. 8 नवंबर के पहले बाजार में कुल 15.44 लाख करोड़ की नकदी मौजूद थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×