ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई का न्यू ईयर गिफ्ट, अब एटीएम से निकाल सकते हैं 4500 रुपये

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी से परेशान लोगों को न्यू ईयर का तोहफा दिया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी, 2017 से एटीएम से कैश निकालने की सीमा को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया है. हालांकि, एक हफ्ते में बैंक से 24,000 रुपये निकालने की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 500 रुपये के नोटों की संख्या बढ़ा दी गई है.

आरबीआई ने छोटे व्यापारियों के लिए बैंक से पैसे निकालने की लिमिट में भी कोई बदलाव नहीं किया है. छोटे व्यापारियों के लिए बैंक से पैसे निकालने की लिमिट 50,000 रुपये है.

व्हाइट लेवल एटीएम ऑपरेटर्स को रिटेल आउटलेट्स से कैश लेने की इजाजत

आरबीआई ने कैश की किल्लत को दूर करने के लिए व्हाइट लेवल एटीएम ऑपरेटर्स को रिटेल आउटलेट्स से कैश लेने की इजाजत दी है. इस प्रक्रिया से जुटाए गए कैश को ग्रामीण और उप-नगरीय इलाकों के व्हाइट लेवल एटीएम में डालने के लिए कहा गया है.

पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय हुआ पूरा

बैंकों में 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट बैंकों में जमा करवाने का समय भी शुक्रवार को पूरा हो गया है. अब पुराने नोटों को सिर्फ आरबीआई की ब्रांचों में 31 मार्च, 2017 तक ही कर जमा किया जा सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×