ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग पहुंची सपा, किसे मिलेगी साइकिल - कौन होगा पैदल?

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर जारी जंग में दोनों पक्षों में हो सकती है लड़ाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान अब चुनाव आयोग पहुंच चुका है. मुलायम सिंह यादव सोमवार शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग से मिलने वाले हैं. इस मुलाकात में अमर सिंह और शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह के साथ होंगे. वहीं, अखिलेश कैंप की ओर से रामगोपाल यादव भी लखनऊ से दिल्ली पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी के मुताबिक, इलेक्शन सिंबल ऑर्डर 1968 के अनुसार पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को फिलहाल के लिए फ्रीज किया जा सकता है. इसके साथ ही पार्टी के दोनों गुटों को एड हॉक पर नाम दिए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, समाजवादी पार्टी (एम) समाजवादी पार्टी (ए). इसका कारण ये है कि ये एक क्वासी ज्युडिशियल मामला है. चुनाव आयोग ऐसे किसी मामले को स्वयं से संज्ञान में नहीं लेता है. इसलिए पहले पक्ष के पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद चुनाव आयोग दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोई फैसला लेगा. ऐसे में इसका समाधान निकलने में 4 से 5 महीनों का समय लग सकता है. 
0

आखिर क्या कहता है कानून?

कानूनी आधार पर समाजवादी पार्टी की जंग में मुलायम सिंह यादव ज्यादा मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं. पार्टी के संविधान के मुताबिक, पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का अधिकार केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को है.

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न  साइकिल को लेकर जारी जंग में दोनों पक्षों में हो सकती है लड़ाई
(समाजवादी पार्टी के संविधान का अंश (फोटो साभार: SamajwadiParty.in)

पार्टी के संविधान के इस हिस्से के मुताबिक, मुलायम सिंह अखिलेश यादव की ताजपोशी को असंवैधानिक ठहराने में सफल हो सकते हैं.

वहीं, सपा के संविधान की धारा - 17 के मुताबिक, अध्यक्ष की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी या राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता उपाध्यक्ष करेगा. अखिलेश यादव ने 1 जनवरी के राष्ट्रीय अधिवेशन में किरणमय नंदा को शामिल किया था जो कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इस आधार पर अखिलेश कैंप अधिवेशन की संवैधानिकता सिद्ध करने की कोशिश करेगा.

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न  साइकिल को लेकर जारी जंग में दोनों पक्षों में हो सकती है लड़ाई
(समाजवादी पार्टी के संविधान का अंश (फोटो साभार: SamajwadiParty.in)

इस मामले में चुनाव आयोग दोनों पक्षों को बहुमत सिद्ध करने को भी कह सकता है. ऐसे में अखिलेश यादव चुनाव आयोग से बहुमत सिद्ध करने देने की मांग कर सकते हैं. वहीं, मुलायम सिंह यादव मांग करेगा कि अखिलेश यादव की ताजपोशी को अवैध ठहराया जाए और उनके दावे को तरजीह दी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग फ्रीज कर सकता है नाम और चुनाव चिह्न

चुनाव आयोग इस मामले में समय की कमी के चलते चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ और ‘समाजवादी पार्टी’ नाम को फिलहाल के लिए फ्रीज कर सकती है. इसका नुकसान दोनों गुटों को उठाना पड़ सकता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×