ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमेहर कौर को सहवाग, रणदीप और रिजिजू का नो सपोर्ट

वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बैट ने लगाया.”

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुई लड़ाई ने अब नया मोड़ ले लिया है. बीजेपी के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की गुरमेहर कौर ने आरोप लगाया है कि उसे रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है.

गुरमेहर कौर कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों मिल रही है धमकी?

डीयू के रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाया गया था. लेकिन छात्र संगठन एबीवीपी ने इसका विरोध किया. विरोध के बाद सेमिनार तो रद्द कर दिया गया, लेकिन एबीवीपी और एआईएसए के बीच झड़प शुरू हो गई. इसके बाद गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की कड़ी आलोचना की थी.

गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी’. गुरमेहर ने अपने फेसबुक पर एक फोटो लगाई, जिसमें उनके हाथ में एक प्लेकार्ड है. प्लेकार्ड पर संदेश लिखा है, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. #StudentAgainstABVP.’

उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उसके बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स ने मोर्चा खोल दिया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर को ही ट्रोल किया जा रहा है.

सहवाग से लेकर मंत्री तक गुरमेहर के खिलाफ

एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब गुरमेहर कौर की पुरानी तस्वीर का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसमें उसने कहा था, ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, उन्हें जंग ने मारा है.’

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ‘बैट में है दम’. साथ ही एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बैट ने लगाया.’

वहीं बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सहवाग के ट्वीट पर ताली बजाते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि सहवाग का यह ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है @virendersehwag पा जी.

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर कहा:

इस नौजवान लड़की के दिमाग में गंदगी कौन भर रहा है? एक मजबूत आर्म्ड फोर्स युद्ध को रोकता है. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमजोर था, तब हमले हुए.

रणदीप हुड्डा की एंट्री

सहवाग के ट्वीट की बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने तारीफ की, लेकिन इसके बाद जाने-माने पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा कि वीरू, रणदीप, इससे दुखी हूं. किसी की देशभक्ति को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

इसका जवाब देते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, ''जो दुख पहुंचाने वाला है, वह यह कि लड़की राजनीतिक प्यादे की तरह इस्तेमाल हो रही है. लगता है इसमें आप भी पार्टी हैं.''

केंद्रीय राज्य मंत्री रिजिजू के बयान पर बरसे ट्वटिर यूजर्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×