ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 4000 डॉक्टर छुट्टी पर, मरीजों की दिक्कतें बढ़ीं

डॉक्टरों की मांग है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में 17 सरकारी अस्पतालों के 4 हजार रेजिडेंट डॉक्टरों के सामूहिक छुट्टी पर चले जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों के रिश्तेदारों के लगातार बढ़ते हमलों के कारण डॉक्टरों ने विरोध जताने का यह रास्ता अपनाया है. डॉक्टरों की सामूहिक छुट्टी का मंगलवार को दूसरा दिन है.

छुट्टी की वजह से स्‍थ‍िति चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल के बाहर मरीज इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 15 दिनों में महाराष्ट्र में मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा डॉक्टरों पर हमले की 5 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. अब डॉक्टर प्रशासन से लोगों के हमले रोकने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे.

मेयर विश्वनाथ महादेश्वर ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा सुनिश्चित कराना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की और कहा कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी अक्षय ने फिर दिखाया बड़ा दिल, महाराष्ट्र का गांव लेंगे गोद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×